Trending News: लोकसभा चुनाव का बिगुल पूरे देश में 19 अप्रैल से बज चुका है. ऐसे में यह लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव का पांचवा चरण 20 मई से शुरू होने जा रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर, लद्दाख की 49 सीटों के लिए मतदान होगा. ऐसे में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सेंट जोसेफ कॉलेज ने एक अनोखी पहल शुरू की है. जिसमें उसने मतदान करने वाले पेरेंट्स के बच्चों को परीक्षा में 10 अतिरिक्त अंक देने का दावा किया है.ऐसे में अब इस कॉलेज की अनोखी पहल को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया जा रहा है.


मतदान करने वाले पेरेंट्स के बच्चों को मिलेंगे 10 मार्क्स एक्स्ट्रा


दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सेंट जोसेफ इंस्टिट्यूशन ग्रुप के एम.डी. अनिल अग्रवाल ने कहा कि, हम अपने उन बच्चों को परीक्षा में 10 अंक ज्यादा देने जा रहे हैं जिनके पेरेंट्स 21 मई को होने जा रहे लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण में मतदान का हिस्सा बनेंगे. यह 10 अंक किसी एक विषय में भी हो सकते हैं या फिर मिला जुला कर भी हो सकते हैं. इसके अलावा सेंट जोसेफ ग्रुप के एम. डी. ने कहा कि हम अपने उन स्टाफ को जो मतदान प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे उन्हें एक दिन का अतिरिक्त वेतन दिया जाएगा.


क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने भी की पहल


एम. डी. अग्रवाल ने आगे कहा कि हम अपने लोकसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह कदम उठाने जा रहे हैं. इस प्रक्रिया में भाग लेने और इसका लाभ उठाने के लिए पेरेंट्स को अपनी उंगली पर लगा वोटिंग का निशान स्कूल में आकर दिखाना होगा. इससे पहले भी कई सारे शिक्षण संस्थान अलग अलग तरह की पहल कर चुके हैं जिससे मतदान को बढ़ावा मिले. इसके अलावा क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने भी अपने बच्चों को 20 अंक अतिरिक्त देने का फैसला लिया है. इसके लिए सिर्फ वही बच्चे पात्र होंगे जिनके पेरेंट्स मतदान में हिस्सा लेंगे. आपको बता दें कि इसे लेकर कॉलेज ने गोमती नगर में मतदान जागरुकता रैली भी निकाली थी.


आपको बता दें कि इन दिनों देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं. जो कि 7 चरणों में होने हैं, इसके अलावा चुनाव के 4 चरण पूर्ण हो चुके हैं. पांचवे चरण के लिए वोटिंग 20 मई से शुरू होगी. लोकसभा चुनाव का छठवां चरण 25 मई को बिहार, हरियाणा, झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली की कुल 57 सीटों पर होगा.वहीं सातवें चरण के लिए वोटिंग 1 जून को होगी और चुनाव परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कारपेट पर जब बिना कपड़ों के पहुंच गई थी महिला, खूब वायरल हुई थी ये तस्वीरें