Trending Video: आज कल लोग हर जगह, मॉल (Mall) से लेकर रेलवे स्टेशन (Railway Station) और ऑफिस से लेकर मेट्रो (Metro) तक एस्केलेटर (Escalator) का इस्तेमाल करने लगे हैं. ऐसा नहीं है कि सीढ़ियां बननी बंद हो गई हैं, लेकिन फिर भी लोग एस्केलेटर का इस्तेमाल अधिक करते हैं. दरअसल, लोग बेहद आलसी होते जा रहे हैं और चलने-फिरने पर अब ज्यादा ध्यान नहीं देते. 


इसी को देखते हुए एक मेट्रो स्टेशन पर लोगों को सीढ़ियां (Stairs) चढ़ाने के लिए गजब का तरीका निकाला गया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर ये वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है. वीडियो देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हमारे देश का तो नहीं है.






चलिए अब आपको वीडियो के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सभी लोग स्टेशन से बाहर निकलते वक्त सीढ़ियों की बजाय एस्केलेटर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में मेट्रो प्रशासन सीढ़ियों का रातोरात पियानो (Piano) में तब्दील कर देता है.


सीढ़ी पर बजने लगा म्यूजिक


अगले दिन जैसे ही लोगों की नजर सीढ़ियों पर जाती है, तो उन्हें काफी कुछ बदला-बदला लगता है. लोग जैसे ही सीढ़ी पर चढ़ते हैं तो एक तरह का म्यूजिक बजता है. इससे लोगों में सीढ़ियों पर चढ़ने की उत्सुकता काफी बढ़ जाती है. अब एस्केलेटर मुकाबले ज्यादा लोग सीढ़ी पर चढ़ने को प्राथमिकता देते हैं.


वायरल हुआ वीडियो


इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर @thefigen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. महज 12 घंटे पहले शेयर किए गए वीडियो को 1.7 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. 24 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी साझा कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- Watch: इजराइल में पार्टी के दौरान स्विमिंग पूल में हुआ सिंकहोल, एक शख्स की मौत


ये भी पढ़ें- Watch: जंगल से निकल अचानक बीच सड़क पर आ गया बाघ, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश