Trending Video: बारिश में पेड़ के नीचे खड़े होने से जा सकती है जान, यकीन ना हो तो ये वीडियो देखें
Viral Video: सोशल मीडिया पर आकाशीय बिजली का एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि बिजली पेड़ पर गिरती है और नीचे चार लोग खड़े होते हैं.
![Trending Video: बारिश में पेड़ के नीचे खड़े होने से जा सकती है जान, यकीन ना हो तो ये वीडियो देखें Standing under a tree in rain can kill life sky lightning video viral on social media Trending Video: बारिश में पेड़ के नीचे खड़े होने से जा सकती है जान, यकीन ना हो तो ये वीडियो देखें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/11/891315bee758fea3d4a8f3ec14f425331660226893037457_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sky Lightning Video: मानसून (Monsoon) में जहां एक तरफ लोगों के लिए बारिश (Rain) कई बार आफत बन जाती है, तो वहीं आकाशीय बिजली (Sky Lightning) से भी लोगों की जान जाती है. मानसून के दौरान आसमानी बिजली के गिरने की खबरें काफी सामान्य हो जाती हैं. आकाशीय बिजली के कारण लोगों की जान तक चली जाती हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो भी वायरल हुआ है.
सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा ये वीडियो खौफनाक है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि पल भर में आकाशीय बिजली ने चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. यकीन मानिए इस वीडियो को देखने के बाद आप बारिश में अब और ज्यादा सतर्क और सावधान हो जाएंगे.
Don't stand under a tree when it rains☹️
— Tansu YEĞEN (@TansuYegen) August 10, 2022
pic.twitter.com/1jRKEf5Uv6
इस वीडियो में आप चार लोगों को बारिश के दौरान एक पेड़ (Tree) के नीचे खड़ा हुआ देख सकते हैं. बारिश से बचने के लिए चारों लोग पेड़ के नीचे खड़े हैं, लेकिन इन्हें ये नहीं मालूम कि पेड़ पर आकाशीय बिजली के गिरने की संभावना काफी ज्यादा होती है.
जमीन पर गिरे चारों लोग
आप वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि चारों पेड़ के नीचे खड़े हैं और अचानक पेड़ पर बिजली गिरती है. पल भर में सब कुछ खत्म हो जाता है. आप देखेंगे कि बिजली के गिरने के बाद एक-एक करके चारों लोग जमीन पर गिर जाते हैं. पेड़ के कारण बिजली लोगों के संपर्क में भी आई.
वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर Tansu YEGEN नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज कुछ घंटे पहले पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 6.5 मिलियन बार देखा जा चुका है. 90 हजार से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक भी किया है.
ये भी पढ़ें- Archaeologists ने इजिप्ट में खोला 2500 साल पहले बंद किया गया प्राचीन ताबूत, देखें वीडियो
ये भी पढ़ें- Stunt Video: पहाड़ के विशालकाय पत्थर पर साइकिल चढ़ा रहा था स्टंटबाज़, अचानक बिगड़ा बैलेंस और...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)