Starbucks CEO Brian Niccol: अगर किसी की जाॅब अपने घर से 300-400 किलोमीटर दूर लगती है. तो लोग ऐसे में अपने शहर से उस शहर में शिफ्ट हो जाते हैं. रोजाना 300-400 किलोमीटर ट्रैवल कर पाना काफी थका देने वाला काम है. तो साथ ही खर्चीला भी है. लेकिन इसके लिए अगर कंपनी पे करें तब भी बहुत से लोग मना कर देंगे. कौन रोजाना ट्रैवलिंग में ही पूरा वक्त बिता दे.
लेकिन अमेरिका की मल्टीनेशनल कॉफी कंपनी स्टारबक्स के नए सीईओ ब्रायन निकोल 1600 किलोमीटर घर से ऑफिस के लिए आया जाया करेंगे. सुनने में यह काफी हैरान करने वाला लग रहा है. जबकि यह हकीकत है और सबसे बड़ी बात इसके लिए पूरा खर्चा कंपनी उठाएगी. मामला सोशल मीडिया पर मामला काफी वायरल हो रहा है.
1600 किलोमीटर घर से ऑफिस के लिए अप डाउन
स्टारबक्स कंपनी ने हाल ही में नए सीईओ की नियुक्ति का ऐलान किया है. भारतीय मूल के लक्ष्मण नरसिम्हन के पद छोड़ने के बाद ब्रायन निकोल यह जिम्मेदारी संभालेंगे. ब्रायन निकोल की नियुक्ति के बाद बातें उनके बारे में कम उनके ऑफिस आने-जाने के तरीके को लेकर ज्यादा हो रही है. कंपनी के नए घोषित सीईओ ब्रायन निकोल कैलिफोर्निया के न्यूपोर्ट में रहते हैं.
तो वहीं स्टारबक्स का हेड क्वार्टर वाशिंगटन के सिएटल में है. इन दोनों शहरों की दूरी 1600 किलोमीटर की है. जब भी ब्रायन निकोल कैलिफोर्निया के अपने घर से सिएटल के ऑफिस आया करेंगे. तब इस दौरान वह कंपनी का प्राइवेट जेट इस्तेमाल किया करेंगे. हालांकि आपको बता दें निकोल रोजाना ऑफिस नहीं आएंगे. लेकिन इस बीच वह कंपनी के बाकी स्टोर्स और वर्कर्स से मीटिंग के लिए जाया करेंगे.
स्टारबक्स ने कही यह बात
ब्रायन निकोल के काम करने को लेकर स्टारबक्स कंपनी ने बताया कि ब्रायन ज्यादातर कंपनी के सिएटल सपोर्ट सेंटर में रहेंगे या फिर इसके अलावा वह दुनिया भर के स्टोर और अन्य कार्यालय में, होस्टिंग फैसेलिटीज में कंपनी के बाकी कर्मचारियों से मिलने जाया करेंगे. लेकिन जब ब्रायन कंपनी के काम से बाहर ट्रैवल नहीं कर रहे होंगे. तब कंपनी के नियमों के मुताबिक उन्हें हफ्ते में तीन दिन सिएटल में मौजूद कंपनी के दफ्तर आना होगा.
बता दें यूएस और चीन में स्टारबक्स की गिरती बिक्री के चलते भारतीय मूल के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन की जगह ब्रायन निकोल को अब यह जिम्मेदारी दी गई है. ब्रायन सितंबर में कंपनी से जुड़ेंगे. उनके सैलरी पैकेज की बात की जाए को उन्हें सालाना 1.6 मिलियन डाॅलर की सैलरी दी जाएगी. और साथ ही 3.6 मिलियन डॉलर से 7.2 मिलियन डॉलर का बोनस भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: मेट्रो में महिला का छिपकर वीडियो बना रहा था शख्स, महिला ने थप्पड़ों से बना दिया भूत, देखें वीडियो