Starbucks Coffee Recipe Leak: ग्लोबल लेवल पर मशहूर कॉफीहाउस कंपनी 'स्टारबक्स' के एक एक्स-एंप्लॉय ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. दरअसल जिस एंप्लॉय की हम बात कर रहे हैं, उसे कुछ समय रहले स्टारबक्स ने फायर कर दिया था. कंपनी द्वारा नौकरी से निकाले जाने के बाद एंप्लॉय का गुस्सा भड़क गया और उसने सोशल मीडिया पर कंपनी से जुड़ी कुछ ऐसी डिटेल्स लीक कर दीं, जिसके बाद पूरे इंटरनेट पर तहलका मच गया है.


यह तो आप जानते हैं कि 'स्टारबक्स' अपनी कॉफी के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. इसकी कॉफी की कीमत काफी ज्यादा होती है. हालांकि फिर भी कुछ कॉफी लवर्स इस ब्रैंड की कॉफी पीना पसंद करते हैं. अगर आपने कभी 'स्टारबक्स' की कॉफी ट्राय की है तो आपके दिमाग में भी कॉफी की रेसिपी को लेकर सवाल जरूर आए हैं. आपने भी तो कभी न कभी यह जरूर जानना चाहा होगा कि आखिर 'स्टारबक्स' कॉफी में क्या-क्या डाला जाता है.


स्टारबक्स कॉफी की रेसिपी लीक


दरअसल इस एक्स-एंप्लॉय ने कंपनी से निकलने के बाद स्टारबक्स को सबक सिखाने के लिए इसकी अलग-अलग कॉफी की रेसिपी सोशल मीडिया पर रिवील कर दी. स्टारबक्स की कॉफीज़ की रेसिपी हाथ लगने के बाद कई लोग काफी खुश नजर आए कि अब इतना ज्यादा पैसा देकर ये कॉफी खरीदने के बजाय क्यों न इसे घर पर ही बना लिया जाए. एंप्लॉय ने एक साथ कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जिसमें कॉफी के अलग-अलग फ्लेवर को बनाने की पूरी रेसिपी विस्तार से बताई गई है. 



पहले भी लीक हुई हैं कॉफी की रेसिपीज़


इन तस्वीरों के इंटरनेट पर वायरल होने के बाद कई यूजर्स ने अपने-अपने रिएक्शन्स शेयर किए हैं. एक यूजर ने कहा, 'स्टारबक्स की गोपनीय जानकारी लीक करने के लिए अगर आपको लीगल नोटिस आता है तो मुझे बिल्कुल भी हैरानी नहीं होगी.' जबकि दूसरे यूजर ने कहा, 'अब स्टारबक्स जाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.' बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कंपनी के किसी एंप्लॉय ने नौकरी से निकाले जाने के बाद कॉफी की रेसिपीज़ लीक की हों. इससे पहले भी ऐसा कई बार किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें: प्लेन में यात्री ने गलत जगह पर कर दी 'पॉटी', पायलट को कैंसिल करनी पड़ गई फ्लाइट, हुआ बवाल