Personio Success Story: सॉफ्टवेयर फर्म पर्सोनियो (Personio) को शुरू हुए अभी छह साल ही हुए हैं और इसी में वह पूरे यूरोप की सबसे मूल्यवान स्टार्ट-अप कंपनियों में शामिल हो गई. मौजूदा वक्त में पर्सोनियो की नेट वर्थ 6.3 बिलियन डॉलर यानी करीब 468 अरब रुपये है. कंपनी की नेट वर्थ भले ही आज आसमान पर हो लेकिन एक वक्त में कंपनी पैसों की तंगी से जूझ रही थी. 


14 हजार से शुरू की थी कंपनी
दरअसल, पर्सोनियो की शुरुआत मात्र 200 डॉलर यानी करीब 14 हजार रुपये से हुई थी, जो आज 6 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ को क्रोस कर गई है. अभी पर्सोनियो में 1,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं. कंपनी के सीईओ हनो रेनर (Hanno Renner) ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी और अपनी कंपनी की यात्रा के बारे में बताया. 


CNBC को दिए इंटरव्यू में रेनर ने बताया कि एक वक्त था जब कंपनी के बैंक खाते में सिर्फ 226 डॉलर रुपये ही बचे थे. लेकिन उन्होंने मेहनत का साथ नहीं छोड़ा पूरी लगन के साथ आगे बढ़ते रहे. छह साल लगे लेकिन अब कंपनी 6 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ छू चुकी है. हनो रेनर ने साल 2015 में रोमन शूमाकर, आर्सेनी वर्शिनिन और इग्नाज फोर्स्टमेयर के साथ कंपनी शुरू की थी. ये चारों पहली बार जर्मनी के म्यूनिख के संयुक्त संस्थान सेंटर फॉर डिजिटल टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में पढ़ाई के दौरान मिले थे. म्यूनिख में इन्होंने कंपनी स्थापित की.


कंपनी के पास कभी ऑफिस तक नहीं था
जब चारों ने कंपनी शुरू की तब इनके पास कोई ऑफिस तक नहीं था, संघर्ष बहुत ज्यादा करना पड़ा. जहां भी जगह मिलते ये वहीं से काम करना शुरू कर देते थे. फिर, जुलाई 2016 में पर्सोनियो ने ग्लोबल फाउंडर्स कैपिटल सहित निवेशकों के साथ सीड फंडिंग राउंड में 2.1 मिलियन यूरो जुटा लिए. यह वह वक्त था जहां से कंपनी के हालात सुधरने की ओर बढ़ने लगे. इसके बाद कंपनी लगातार आगे बढ़ रही है. अभी कंपनी ने निवेशकों से 500 मिलियन डॉलर से अधिक जुटाए हैं. इस फंडिग का इस्तेमाल पीपल वर्कफ्लो ऑटोमेशन की नवीनतम श्रेणी विकसित करने के लिए किया जा रहा है.


यह भी पढ़ें-
Cryptocurrency Earning: बहन 9 और भाई 14 साल का, Cryptocurrency से दोनों ने कमाए सवा करोड़ रुपये
Viral Video: हाईवे पर गिर गया नोटों से भरा बैग, पैसे लूटने की लग गई होड़!