दुनिया के जब सबसे खतरनाक जीवों की बात होती है, तो उसमें सांप का नाम जरूर शामिल किया जाता है. क्योंकि ये एक ऐसा जीव है, जो अगर कहीं दिख जाए तो अच्छे-अच्छों की सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है. हालांकि हम भले ही सांपों से डरकर दूर भागते हों, लेकिन दुनिया में ऐसे कई लोग हुए हैं, जिनका सांपों के साथ काफी लगाव रहा है. ऐसे ही एक महान जुलॉजिस्ट थे स्टीव इरविन, जिन्हें तो लाइव शो के दौरान सांप ने काट तक लिया था. इस घटना का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
ट्विटर अकाउंट @historyinmemes पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को करीब 1.7 करोड़ लोगों ने देखा है. सिर्फ इतना ही नहीं लाखों की संख्या में लोगों ने इस पर रिप्लाई भी किया है. स्टीव इरविन को दुनियाभर में लोग जानते हैं और उनकी पहचान एक मगरमच्छ संरक्षक और जूकीपर के तौर पर होती है. 2006 में एक ग्रेट बैरियर रीफ में एक डॉक्यूमेंट्री बनाने के वक्त उन्हें स्टिंगरे मछली ने छाती में काट लिया था, जिसकी वजह से महज 44 साल की उम्र में ही उनकी मौत हो गई थी.
गले में लपेटा हुआ था सांप
स्टीव इरविन के जानवरों से जुड़े शो के लोग दीवाने थे. ऐसे ही एक शो में उन्होंने अपने गले में सांप को लपेटा हुआ था. वह शो में अजगर के बारे में बता रहे थे. वह कहते हैं, 'जैसा ही आप देख सकते हैं ये एक अजगर है, आप देख सकते हैं कि ये मुझे काटेगा नहीं, क्योंकि वह मुझे खा नहीं सकता है और उसे मुझसे डर नहीं लग रहा है. वह मुझे नहीं काटेगा और उसके पास जहर भी नहीं है. ये एक अजगर है, मगर दूर से देखकर इसे बता पाना मुश्किल होता है.'
स्टीव ये कह रही होते हैं कि सांप उन्हें काट लेता है. अगर कोई आम इंसान होता तो वह डर के मारे परेशान हो जाता है. मगर स्टीव के चेहरे पर कुछ अलग ही हाव-भाव थे. सांप के काटने के बाद स्टीव बात करना बंद कर देते हैं. लेकिन फिर वह बताते हैं कि उन्हें सांप ने काट लिया है.
सांप ने काटा
वह कैमरामैन से कहते हैं कि वह जूम करके लोगों को दिखाए कि किस तरह से सांप ने उन्हें काटा है. वह ऐसा ही करता है, और वीडियो में सांप को स्टीव की गर्दन को पकड़े हुए देखा जा सकता है. इन दिनों वायरल हो रहा ये वीडियो 1991 के एक ऑस्ट्रेलियन टीवी शो का है.
ये भी पढ़ें: सिर्फ पैरों की फोटो अपलोड कर लाखों कमा लेती है ये महिला, जानें क्या है पूरा मामला?