Trending Video: हर वो चीज जिसमें जान है उसकी एक न एक दिन मौत तो तय है. इस दुनिया में कोई भी अमर नहीं है. मौत ही एक मात्र ऐसी चीज है जो कभी भी कहकर नहीं आती. हंसता खेलता आदमी 5 मिनट में लोगों को मातम मनाने की वजह देकर चला जाता है. ऐसा ही एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आपकी रात की नींद उड़ जाएगी और आप खाना भी नहीं खा पाएंगे. वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स हंसता खेलता एक इमारत गिरने का दृश्य देख रहा है और उसे दूर खड़ा फिल्मा रहा है. लेकिन उसे पता भी नहीं है कि यह इमारत उसकी मौत की कहानी लिखने वाली है.


उड़ती हुई आई मौत और फिर.....


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बाढ़ का एक मंजर दिखाया गया है, इस बाढ़ वाले इलाके में काफी सारे लोग एक मकान की छत से खड़े होकर, दूर पानी में जमींदोज हो रही इमारत का वीडियो फिल्मा रहे हैं. जैसे ही इमारत भरभरा कर गिरती है वैसे ही एक बड़ा सा पत्थर इमारत की ओर से उछलता हुआ आता है और वीडियो बना रहे शख्स के सिर से आ भिड़ता है. पत्थर जैसे ही शख्स के सिर से टकराता है, वैसे ही शख्स चित होकर जमीन पर बेसुध हो जाता है, उसके सिर से खून ऐसे निकल रहा होता है जैसे किसी ने खून की टोंटी खोल दी हो. मंजर भयावह होने के साथ साथ सावधानी बरतने की सीख देने वाला भी है.






यह भी पढ़ें: Video: कोक में दूध मिलाकर क्यों पी रहे हैं भारत के इस राज्य के लोग? वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप


हादसे में खुला शख्स का सिर


वीडियो में इमारत गिरने के बाद जो पत्थर उछलकर आया वो एक साथ कई लोगों के लिए मौत बनकर आया था, लेकिन उसका निशाना वह शख्स बन गया जो आगे खड़े होकर वीडियो बना रहा था. हादसा इतना खतरनाक था कि शख्स का सिर खुल गया. लोगों का कहना है कि शख्स की मौके पर ही मौत हो गई. वीडियो देखकर इंटरनेट यूजर ने भी हैरानी जताते हुए इसे एक भयानक हादसे का नाम दिया है.


यह भी पढ़ें: आठ रुपये का शाही पनीर और 5 रुपये की दाल मखनी, 1985 में रेस्टोरेंट के खाने का बिल हो रहा वायरल


जीवन किराए का है, आज साबित हो गया


वीडियो को @BellamSwathi नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जब आपकी मौत आती है तो वो किसी बहाने से आ सकती है. एक और यूजर ने लिखा...जब मौत आती है तो हर चीज बहाना बन जाती है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...जीवन किराए का है, कभी भी वापस लिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें: किन्ने पैसे हुए! छोटे बच्चे ने पुलिस से पूछी एफआईआर दर्ज करने की कीमत, वीडियो देख नहीं रुकेगी हंसी