Tragic Accident on the Highway: सोशल मीडिया पर आए दिन एक्सीडेंट्स के वीडियोज वायरल होते रहते हैं. अक्सर ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सड़कों पर चलते वक्त कितने ही ट्रैफिक के नियमों को नजरअंदाज कर देते हैं. जिसके कारण बड़ी और भयंकर दुर्घटनाएं घट जाती है और लोगों की जान चली जाती है. ऐसा ही एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक कार की वजह से कई गाड़ियों का एक्सीड़ेंट हो जाता है. 


तेज रफ्तार में आ रहा ट्रक पलटा 


वायरल हो रहे इस वीडियो में नजर आ रहा है कि हाईवे पर एक सफेद रंग की कार बाएं तरफ आ रही है. लेकिन अचानक ही वह सड़क के बीचो-बीच जाकर खड़ी हो जाती है. जिसके कारण पीछे से अपनी स्पीड में आ रहा एक ट्रक अपना कंट्रोल खो देता है और उसका हाईवे पर ही पलट जाता है. वीडियो मे आप देख सकते हैं कि सामान से लदे ट्रक के ड्राइवर ने  कार को बचाने के लिए ट्रक की रफ्तार को धीमा किया और दूसरी तरफ मुड़ गया, लेकिन, ट्रक की तेज रफ्तार की वजह से वह थोड़ा आगे जाकर पलट गया. 


एक्सीड़ेंट से बाल-बाल बचा लोडर


इसके अलावा ट्रक के पीछे से आ रहा एक लोडर भी इस हादसे का शिकार होते-होते रह गया. दरअसल, लोडर ट्रक के काफी पीछे था और उसके ड्राइवर ने पहले ही हादसे को भांप लिया. जिसके लिए उसने पहले ही ब्रेक्स लगा लिए. लेकिन, अचानक ब्रेक लेने के कारण लोडर बीच हाईवे पर पूरी तरह से घूम गया. 


यहां देखें वीडियो: 






कार ड्राइवर की थी गलती


वीडियो देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस सफेद कार को हाइवे पर दाहिने तरफ मुड़ना था, लेकिन वह मुड़ा नहीं. हालांकि थोड़ा आगे जाकर उसने दाएं तरफ मुड़ने की कोशिश की. जिसके लिए कार चालक ने कार की स्पीड को कम कर दिया और दाहिने तरफ मुड़ने की कोशिश करने लगा. लेकिन कार के रफ्तार धीमा होने के कारण हाईवे पर स्पीड से आ रही गाडियों को बैलेंस बिगड़ गया. जिसके वजह से यह हादसा हो गया.


ये भी पढ़ें:


Watch: साइकिल चलाते गोरिल्ला का वायरल वीडियो देखा, देखकर हो जाओगे लोटपोट


Watch: कभी नहीं देखी होगी कुत्ते बिल्ली और पक्षियों की ऐसी जुगलबंदी, वीडियो देखोगे तो हो जाओगे हैरान