Trending Bird Video: ये सभी जानते हैं कि दुनिया की हर मां अपने बच्चे को बड़े लाड-प्यार और जतन से पालती है. एक मां अपने बच्चे को हर तकलीफ से बचाकर इसकी अच्छी परवरिश करती है. इंसान के साथ ही साथ पशु-पक्षी भी अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए हरसंभव प्रयास करते हैं और उन पर मुसीबत आने पर खुद उनकी ढाल बन जाते हैं, ऐसा हमने कई वीडियो में भी देखा है, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ जायेंगे और आप सोचने लगेंगे कि भला कोई मां ऐसा कैसे कर सकती है..!
वायरल वीडियो (Viral Video) में सारस मां को एक बच्चे को घोसले से बाहर फेंकते हुए देखा गया है. ट्विटर वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मादा सारस, अपने बच्चे पर ममता न्यौछावर करने के बजाय, उसको घोंसले से बाहर फेंक रही है. वह पहले अपनी चोंच से नन्हें मासूम को मुंह में उठाती है और फिर उसे फेंकने के लिए आगे बढ़ जाती है. बच्चे को फेंकने की कोशिश करती मादा सारस को वीडियो में देखा जा सकता है, वो बारृ-बार ऐसा करने का प्रयास करती और आखिर में वो अपने बच्चे को घोंसले से बाहर फेंक ही देती है.
वीडियो देखिए:
वायरल है ये वीडियो
वायरल वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक सारस माँ अपने बच्चे को अस्वीकार कर रही है और उसे अपने घोंसले से उठाकर बाहर की ओर फेंक देती है...इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है जिसे अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. ट्विटर के errifying Natur नाम के अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में आप ये भी नोटिस करेंगे कि उसमें दो और बच्चे बैठे हुए हैं.
यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
इस अनोखे वीडियो को देखने के बाद नेटीजेंस के मन में यही सवाल उठ रहा है कि आखिर मादा सारस ने ऐसा क्यों किया है? एक यूजर ने लिखा, "मां सोच रही है, कि वह अभी से उड़ सकती है" एक दूसरे यूजर ने लिखा, "निर्दयी मां" एक तीसरे ने सारस मां के बर्ताव के बारे में विचार करते हुए लिखा है कि, "जरूर मां अपने बच्चे को किसी शरारत की सजा देकर सबक सीखा रही है."
ये भी पढ़ें: लड़की का डांस देख उसकी नकल करने लगा हाथी, मगर Video में कुछ ऐसा दिखा कि आगबबूला हो गए लोग