Trending News: ऐसा कहा जाता है कि मेहनत का फल हमेशा मीठा होता है. लगन अगर सच्ची हो तो नामुमकिन काम भी मुमकिन बन जाता है. हर किसी में कुछ कर गुजरने का जज्बा देखने को नहीं मिलता है. हर कोई मेहनत करना नहीं जानता है. बस सब किस्मत को दोष देते हैं लेकिन हालात बदलने के लिए कड़ी मेहनत कोई नहीं करना चाहता है. आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के एक शख्स ने इस बात को एक बार फिर सच साबित कर दिया है कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती.


डिलीवरी बॉय का काम करने वाले शेख अब्दुल सथर को एक बड़ी कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी मिल गई है. ये सब उसकी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन का ही नतीजा है. हर किसी को अपने जीवन में ऐसी प्रेरक सच्ची कहानियां पढ़ते रहना चाहिए जिनसे उन्हें प्रेरणा मिलती रहे और मनोबल ऊंचा रहे. इसी बात को ध्यान में रखते हुए आपको बताते हैं पूरी कहानी.


सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी कहानी
आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम के रहने वाले शेख अब्दुल सथर सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन चुके सथर ने अपनी कहानी अपने लिंक्डइन प्रोफाइल (Linkdin profile) पर शेयर की है जिसमें उसने लिख है कि “मैं एक डिलीवरी बॉय हूं जिसका सपना है. मैं जल्द से जल्द आर्थिक रूप से योगदान देना चाहता था.  क्योंकि मेरे पिता एक संविदा कर्मचारी हैं. इसलिए हमारे पास बस इतना ही पैसा था कि हम जी सकें. मैं शुरू में बहुत शर्मीला था, लेकिन एक डिलीवरी बॉय होने के नाते मैंने बहुत कुछ सीखा."




कोडिंग सीखने का किया फैसला
सथर ने पोस्ट में आगे लिखा है कि “एक दिन, मुझे कोडिंग सीखने की एक आकस्मिक सलाह मिली. मेरे दोस्त ने मुझे एक कोर्स के बारे में बताया और जोर देकर कहा कि मैं इसे ज्वाइन कर लूं. मैंने उनके सुझाव को गंभीरता से लिया और अपनी सुबह कोड सीखने में बिताई. शाम 6:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक मैंने डिलीवरी का काम किया. मैंने उनसे जो पैसा कमाया, उससे मैंने पॉकेट मनी के रूप में और अपने परिवार की छोटी-छोटी जरूरतों के लिए भी इस्तेमाल किया. जल्द ही मैं अपने दम पर वेब एप्लिकेशन बनाने में सक्षम हो गया. मैंने कुछ प्रोजेक्ट किए और कंपनियों में जॉब के लिए अप्लाई किया." इतना लिखने के बाद पोस्ट में आगे एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में सथर की नियुक्ति के बारे में डिटेल से बताया गया है.


पोस्ट हुई वायरल
पोस्ट को साझा किए जाने के बाद ये कहानी वायरल हो गई. सथर की कहानी को अब तक लगभग 80 हजार लोगों ने पसंद किया है. इस पोस्ट पर नेटीजेंस की ढेरों प्रतिक्रियाएं कमेंट्स (commmets) के तौर पर मिल रही हैं. यूजर्स ने सथर को अपने सपने पूरा करने पर बधाई दी और उसकी बहुत तारीफ भी की है. एक डिलीवरी एजेंट से एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने तक आंध्र प्रदेश के इस मेहनती लड़के की कहानी वास्तव में प्रेरणादायक है.


ये भी पढ़ें-


NASA Trending Post: नासा ने शेयर की इनसाइट मार्स लैंडर की 'Final Selfie', पोस्ट हुआ वायरल


Trending Post: क्या कभी देखा है आपने 22 साल का कुत्ता, मिलिए दुनिया के सबसे old कुत्ते से