इन दिनों युवाओं का क्रेज बाइक को लेकर काफी बढ़ गया है. इसके साथ ही देखा जा रहा है कि कुछ लोग अपनी बाइक के साथ कुछ मोडिफिकेशन भी करा रहे हैं, इसी मोडिफिकेशन के दौरान कुछ ऐसे भी विरले लोग हैं जो अपने बाइक के नंबर प्लेट की जगह फिल्मी डायलॉग का इस्तेमल कर कूल बनने की कोशिश करते हैं.
फिलहाल एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश के औरेया जिले में सामने आया है, जिसमें तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल गाड़ी की नंबर प्लेट पर जिस्ट्रेशन नंबर की जगह इन युवकों ने अपना भौकाल सेट करने के लिए उस पर 'बोल देना पाल साहब आए थे' लिखवाया था. जिसके साथ ही उन्होंने अपनी गाड़ी में लाउड साइलेंसर भी लगाया था. तीनों एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के सवार थे.
आईपीएस अधिकारी अभिषेक वर्मा ने इस घटना की जानकारी देते हुए कुछ तस्वीरे शेयर की हैं. जिसके साथ ही उन्होंने मजाकिया अंदाज में कैप्शन लिखा, 'आज औरैया पुलिस की नज़र एक मोटर साइकिल पर पड़ी जिस पर लिखा हुआ था “बोल देना पाल साहब आए थे “. उस पर बैठे युवकों को यह नहीं पता था कि पाल साहब की यह सवारी आयी तो सही लेकिन जा नहीं पाएगी! यह तो वही बात हो गयी- “राह में चलते मुलाक़ात हो गयी जिससे डरते थे वही बात हो गयी”'.
फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार, तीनों युवकों में दो की पहचान अंकित पाल और अनुज पाल के रूप में हुई है जो आपस में भाई हैं. तीसरे युवक का नाम शिवम सिंह बताया जा रहा है. वहीं आईपीएस अधिकारी का यह ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस पर 5 हजार से ज्यादा लाइक्स के साथ ही 9 सौ से ज्यादा रिट्वीट हुआ है.
इसे भी पढ़ेंः
बिना चाभी के चोर ने स्टार्ट की रॉयल इनफील्ड, चोरी का तरीका देख पुलिस भी हैरान
समुद्र किनारे मस्ती कर रही महिला ने की हवाई यात्रा, पैराग्लाइडर की मदद से उड़ते दिखाई दी