Trending Kindness Video: आजकल जहां लोगों को खुद से फुरसत नहीं मिलती है, वहां दूसरों के प्रति दयालुता और मदद जैसी भावना एक इंसान में मुश्किल से ही देखने को मिलती है. सोशल मीडिया पर एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है, जिसमें बारिश के दिन अपने बच्चे संग भीगते हुए जा रही एक महिला को एक अजनबी अपना छाता दे देता है ताकि वो खुद को और अपने बच्चे को भीगने से बचा सके. ये वीडियो आपके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल ला देगा.


दुनिया में ऐसे लोग अब कम ही देखने को मिलते हैं जो बिना वजह किसी की मदद को आगे आएं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि दूसरे के प्रति दयालुता की भावना बिलकुल ही खत्म हो चुकी है. इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हुआ है जो एक सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है, जिसमें बारिश के समय कुछ लोगों को एक बिजी सड़क पर पैदल आते-जाते हुए भी देखा जा सकता है. तभी एक महिला अपने बच्चे को गोद में उठाए भीगते हुए तेज़ी से आगे बढ़ते हुए नजर आती है, जिसे सब नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ते रहते हैं. तभी सामने से एक अजनबी आता हुआ नजर आता है, जो इस महिला की मदद करने की सोच से उसे अपना छाता भेंट कर देता है.


वीडियो देखिए: 






महिला ने अजनबी को ऐसे कहा थैंक्यू


वीडियो में आपने देखा कि कैसे एक दयालु अजनबी उस भीगती हुई महिला को अपना छाता थमा देता है...इस पर ये महिला इस अजनबी का झुककर शुक्रिया अदा करती हुई क्लिप में नजर आती है. महिला को देखकर साफ पता चलता है कि वो एक अजनबी की इस मदद से कितनी खुश हो गई थी. ये वीडियो ऑनलाइन वायरल हो गया है और इसे अब तक एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है.


वीडियो को लोगों ने किया पसंद


इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट नाम के पेज से शेयर किया गया है जो अक्सर ऐसे दिल छूने लेने वाले पोस्ट करता रहता है. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया है कि, "आइए दुनिया को दयालुता से बदलें...बरसात में अपने बच्चे को ले जा रही मां को एक आदमी अपना छाता देता है" सोशल मीडिया यूजर्स ने इस अजनबी शख्स की तारीफ की है और कमेंट सेक्शन को अच्छी अच्छी बातों से भर दिया है. एक यूजर ने कमेंट किया और लिखा है कि, "यही वो छोटी चीजें हैं जो दुनिया की दरारें भर देती हैं."


ये भी पढ़ें: OMG! मेहमानों के सामने दूल्हे ने दुल्हन को जड़ दिया जोरदार थप्पड़...