Watch: अजनबी ने की कार में ग्रॉसरी रखने में मदद तो रो पड़ी महिला, इस वीडियो में ऐसा क्या है?
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मानवता कभी-कभी पत्थर को भी हिलाने का माद्दा रखती है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक बहुत भावुक कर देना वाली घटना सामने आई है. इस वीडियो में एक लड़का एक महिला को कार में ग्रॉसरी रखने में मदद कर रहा होता है.
जब वह मदद कर वापिस जाने लगता है तो महिला उसे बताती है कि उसका बेटा जो उस लड़के की उम्र का था वो भी उसे ऐसे ही ग्रॉसरी रखने में मदद किया करता था. उसकी हाल ही में मौत हो गई है. यह करते हुये महिला रो पड़ती है. ऐसे में वह लड़का उस महिला को प्यार से गले लगा लेता है.
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया में डाले जाने के एक घंटे में ही इसे एक लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है. इस वीडियो को देखने वाले लोग भावुक हो गये. इस वीडियो को शेयर करते हुये एक इंस्टाग्राम चैनल गुड न्यूज मूवमेंट ने लिखा कि इस आदमी ने एक अजनबी को अपनी कार में ग्रॉसरी लोड करने में मदद की. हाल ही में उसने अपने बेटे को खो दिया है जो आमतौर पर उसकी इस काम में मदद करता था. इस महिला को वास्तव में मदद की जरूरत थी. सभी लोग दयालु हों.
पत्थर हिलाने का माद्दा रखती है मानवता
इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मानवता कभी-कभी पत्थर को भी हिलाने का माद्दा रखती है. एक दूसरे यूजर ने लिखा कि मेरे भाई की 10 साल पहले मृत्यु हो गई थी. अगर इस महिला की जगह मेरी मां होतीं तो उन्होंने भी ठीक यही प्रतिक्रिया दी होती. मेरी मां ने ठीक इसी तरह प्रतिक्रिया दी होगी.
Ukraine Russia War: जेलेंस्की ने की Elon Musk से बात, जंग के बाद ये है यूक्रेनी राष्ट्रपति का प्लान