रेबीज से बच्चे की मौत के बाद कुत्ते के काटने का ये पुराना VIDEO हो रहा वायरल, बीच सड़क में नोचने लगा बच्ची का सिर
वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर खेल रही एक बच्ची की नजर कुत्ते पर पड़ती है. वह कुत्ते को प्यार से बुलाने लगती है. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह कितनी बड़ी मुसीबत अपने सिर ले रही है.
Dog Attack Video Viral: पिछले कुछ महीनों में अवारा कुत्तों के काटने के कई मामले देखे गए हैं. अवारा कुत्तों ने सबसे ज्यादा छोटे बच्चों को अपना शिकार बनाया है. हालांकि बड़े-बूढ़े भी उनके हमलों से अछूते नहीं रहे हैं. कुत्तों के आतंक के चलते कई इलाकों में लोग अपने घर से बाहर निकलने में डरने लगे हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो काफी तेजी से सर्कुलेट किया जा रहा है, जिसमें एक कुत्ते को एक मासूम बच्ची पर हमला करते हुए देखा जा सकता है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची सड़क पर खेल रही थी. तभी उसकी नजर एक कुत्ते पर पड़ी. वह कुत्ते को प्यार से बुलाने लगती है. लेकिन उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह कितनी बड़ी मुसीबत अपने सिर ले रही है. कुत्ता उसके पास दौड़ते हुए आता है और तुरंत लड़की पर हमला बोल देता है. वह उसके सिर पर काटने लगता है. हालांकि तब तक आसपास मौजूद लोग चिल्लाने लग जाते हैं, जिसके बाद कुत्ता वहां से भाग जाता है और लड़की को छोड़ देता है. तब लोग आकर बच्ची को उठाते हैं और उससे उसका हाल पूछते हैं.
कुत्ते ने बच्ची पर बोला हमला
बताया जा रहा है कि यह घटना उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की है. गाजियाबाद के मिर्जापुर इलाके में 6 जुलाई को बच्ची पर एक अवारा कुत्ते ने हमला कर दिया था. यह घटना पास लगे एक सीटीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. बच्ची को आसपास मौजूद लोगों ने बचाया था. कुत्ते के काटने की यह कोई पहली घटना नहीं है. ऐसी घटनाएं किसी न किसी इलाके से आए दिन देखने को मिल जाती हैं. कुछ इलाकों में तो अवारा कुत्तों का खौफ पसरा हुआ है.
14 साल के बच्चे की मौत
गाजियाबाद से ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला दो दिनों पहले सामने आया था, जिसमें एक 14 साल के बच्चे की मौत हो गई थी. बच्चे को कुछ हफ्ते पहले एक कुत्ते ने काटा था. लेकिन बच्चे ने इस बात की जानकारी अपने माता-पिता को नहीं दी. कुछ दिनों पहले बच्चा अजीबोगरीब हरकतें करने लगा था. पानी से डरने लगा था. खाना पीना सब बंद कर दिया था. कभी जीभ निकालने लगता तो कभी भौंकने की आवाज निकालने लगता. इन लक्षणों को देखने के बाद बच्चे के माता-पिता उसे डॉक्टर के पास ले गए, जहां उन्हें पता चला कि बच्चे को किसी कुत्ते ने काटा था. कुत्ते के काटने की वजह से बच्चे के शरीर में इन्फेक्शन फैल गया था और उसे रैबीज हो गया था, जिसकी वजह से दो दिन पहले उसकी पिता के गोद में ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Video: सचिन के बाद अब कान्हा के प्रेम में डूबी सीमा हैदर, जन्माष्टमी पर बन गई 'राधा'