Trending video: देश में आतंक सिर्फ सरहद पर ही नहीं है बल्कि शहरों की गलियों में भी है. ये आतंक है आवारा कुत्तों का जहां आए दिन यह किसी न किसी को अपना निशाना बना ही लेते हैं. बच्चे, बूढ़े और महिलाएं कुत्तों के शिकार ज्यादा बनते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चे पर कुत्तों ने अटैक कर दिया, इस हमले के दौरान बच्चे की मां उसे बचाने दौड़ी लेकिन कुत्तों ने उसे भी अपनी चपेट में ले लिया.


मां के साथ जा रहे मासूम पर कुत्तों ने किया हमला


वायरल हो रहा वीडियो तेलंगाना के करीमनगर का है जहां अपने बच्चे को लेकर जा रही एक महिला के सामने कुत्तों ने बच्चे पर हमला कर दिया. पहले तो कुत्ते भौंकने लगे, इस पर बच्चे की मां ने अपने बच्चे को गोद में ले लिया. इसके बाद कुत्तों ने बच्चे समेत उसकी मां पर भी हमला कर दिया. कुत्ते के हमले से महिला सड़क पर गिर गई, लेकिन महिला की बहादुरी और मां की ममता थी कि बच्चे को उसने अपने से अलग नहीं होने दिया. शोर सुनकर आसपास के लोग महिला को बचाने दौड़ पड़े और उसके बाद कहीं जाकर कुत्ते शांत हुए और पास खड़ी कार के साइड में जाकर छिप गए. आपको बता दें कि महिला पर कुत्तों के झुंड ने एक साथ हमला किया था.






यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो


कुत्तों के हमले में चली गई थी महिला की जान


कुत्तों के हमले से महिला काफी ज्यादा सहम गई और पास ही के घर में जाकर छिप गई. जहां लोगों ने महिला को बैठाकर उसे शांत किया. इसके बाद एक शख्स हाथ में पत्थर लिए कुत्तों के पीछे दौड़ता वीडियो में दिखाई दे रहा है. इससे पहले भी गली के कुत्तों के हमले में कई लोग घायल हो चुके हैं. अप्रैल 2024 में तो उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में एक 35 साल की महिला की कुत्तों के हमले में जान तक चली गई थी. तो वहीं मथुरा में कुछ महीनों पहले एक 6 साल के बच्चे पर कुत्तों ने हमला कर दिया था जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया था.


यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन


अब कहां गए डॉग लवर, बोले यूजर्स


वीडियो को Ghar ke kalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लेकर अपनी नाराजगी भी जताई है. एक यूजर ने लिखा...अब कहां गए डॉग लवर. एक और यूजर ने लिखा...इन कुत्तों को मारेंगे तो पेटा वालों के पेट में दर्द होगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...वो मां है, उससे कोई नहीं जीत सकता. वीडियो पर लोग प्रशासन के प्रति कड़ी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा