Stray Dog Viral Video: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर देश के ज्यादातर शहरों में इन दिनों कुत्ते के हमलों से आम लोग काफी परेशान हो गए हैं. हाल ही में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इलाकों में आवारा कुत्तों का कहर देखा गया. जिसमें दो मासूम बच्चों की जान भी चली गई थी. ऐसा ही एक हमला उड़ीसा के बेरहामपुर शहर में देखने को मिला है. जिसे देख हर कोई सहम गया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


दरअसल उड़ीसा में सुबह के समय एक महिला अपने बच्चे को स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी से जाते नजर आती है. जिस दौरान गली के आवारा कुत्ते महिला के पीछे पड़ जाते हैं. जिन्हें देख महिला स्कूटी तेजी से चलाने लगती है. इसी दौरान वह सड़क पर ध्यान नहीं दे पाती और सड़क किनारे खड़ी कार से टकरा जाता है. जिसके कारण स्कूटी पर सवार एक और महिला को हवा में उछलते देखा जा रहा है.






आवारा कुत्तों ने महिला को दौड़ाया


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे ट्विटर पर एएनआई न्यूज एजेंसी के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. इस वीडियो को शेयर करने के साथ जानकारी दी गई है कि उड़ीसा के बेरहामपुर शहर में आवारा कुत्तों को पीछे आते देख स्कूटी चला रही महिला सड़क के किनारे खड़ी कार से टकरा गई. जिसके कारण स्कूटी में सवार सभी तीन लोगों को घटना में सभी को चोटें आ गई.


वीडियो देख यूजर्स दंग


वीडियो में स्कूटी के कार से टकराते ही पीछे बैठी महिला को हवा में चार से पांच फीट ऊपर उड़कर पलटते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 40 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो को देख यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'मुझे समझ नहीं आता कि अलग-अलग शहरों के निगम सभी आवारा कुत्तों को क्यों नहीं पकड़ रहे हैं, यह हर जगह फैल रहा है.'


यह भी पढ़ेंः आगे लड़की, पीछे लड़की... बीच में बाइक राइडर! यहां देखें खतरनाक स्टंट का वीडियो