Viral Video: छोटे बच्चों को सड़क पर अकेले छोड़ना कई बार बेहद घातक होता है. बच्चे कई बार हादसे का शिकार भी हो जाते हैं. वहीं, गली-मोहल्लों में आवारा कुत्तों का आतंक भी काफी बढ़ गया है. ऐसी कई घटनाएं हाल के समय में सामने आ चुकी हैं. सोशल मीडिया पर इस समय एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुत्तों का झुंड छोटे बच्चों पर हमला करते नजर आ रहा है. 


वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सड़क पर बच्चे अकेले हैं. वहीं, कुत्तों का झुंड उनके पास आ रहा है. कुत्तों को देखकर बच्चे डर जाते हैं और भागने लगते हैं. ये देखकर कुत्ते बच्चों पर हमला कर देते हैं. परिवार के सदस्यों के पहुंचने तक कुत्ते बच्चों को नोच डालते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो बेहद खतरनाक है. इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @BrarSukhie नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक करीब 60 हजार लोग देख चुके हैं. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. आप भी देखें ये खौफनाक वीडियो.






वीडियो देख यूजर्स ने दिया ऐसा रिएक्शन


वायरल वीडियो देख यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "बच्चों को कभी अकेले नहीं छोड़ना चाहिए." एक और यूजर ने लिखा, "आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है." वहीं, एक यूजर ने लिखा, "अगर ऐसा ही रहा तो एक दिन घर से निकलना मुश्किल हो जाएगा." इस वीडियो पर कई और यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है.


ये भी पढ़ें-


Watch: स्कूली लड़कियों के सामने हीरोपंती करना पड़ा भारी, रील के चक्कर में पुलिस ने शख्स को लॉकअप में डाला