Trending Dog Video: जरूरतमंदों की मदद करने में जानवर भी पीछे नहीं रहते हैं. उनमें भी दूसरे जानवरों के प्रति प्यार स्नेह और देखभाल करने का जज्बा भरा होता है. इस वीडियो में आप देखेंगे कि कुछ स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) एक पालतू कुत्ते की मदद करते हैं जो देख नहीं सकता है.


इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो (Instagram Video) में आप एक पालतू पग को देखेंगे जो देख नहीं सकता है और उसके साथ कुछ सड़क के कुत्ते भी वीडियो में दिखाई देते हैं. ये कुत्ते इस पग की मदद करते वीडियो में दिखाई देते हैं जिसे देखकर आपका दिल इन कुत्तों के लिए दुआ मांगने लगेगा.


वीडियो देखिए:






वायरल हुआ वीडियो


वीडियो को विकी नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है जो इस पग के लिए ही बनाया गया है. इस पेज पर इस कुत्ते के 1,500 से अधिक फॉलोअर्स हैं जो इस कुत्ते के वीडियो का बेसब्री से इंतजार करते हैं क्योंकि इस पेज पर इस कुत्ते की तस्वीरें और वीडियो अक्सर पोस्ट किए जाते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है कि, "वे सबसे अच्छे हैं." ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है. 6 सितंबर को पोस्ट किए गए इस कुत्ते के वीडियो (Dog Video) को अब तक तीन लाख से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने लिखा है कि, "यार, इसने मेरा दिन बना दिया," एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, "वे दोनों पक्षों से रक्षा कर रहे हैं, शुद्ध प्रेम."


ये भी पढ़ें: 


Viral Video: कुत्ते को गले लगाते बच्चे का क्यूट वीडियो हो रहा है वायरल, आपने देखा क्या?


Viral Video: बच्चे की बर्थडे पार्टी में घुसा काला भालू, कपकेक खाकर जमकर उड़ाई दावत