Watch: शख्स ने बनाया मैगी पराठा, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ऐसे अत्याचार मत करो मैगी पर
Maggie Parantha: तमाम फूड लवर्स इसे मैगी पर अत्याचार बता रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मैगी पर ये अत्याचार बर्दाश्त के बाहर है.
![Watch: शख्स ने बनाया मैगी पराठा, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ऐसे अत्याचार मत करो मैगी पर Street food seller make maggie parantha social media users says dont do this with maggie at least Watch: शख्स ने बनाया मैगी पराठा, सोशल मीडिया यूजर्स बोले- ऐसे अत्याचार मत करो मैगी पर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/27/40c8dcd73a2f2c84cf36622ce6b1f6b6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Street Food Video: सोशल मीडिया पर स्ट्रीट फूड का एक से एक शानदार वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई वीडियोज ऐसे होते हैं जिन्हें देखते ही मुंह में पानी भर जाता है तो वहीं वीडियो पर नेटिजंस भी गुस्सा जाहिर करते हैं. अकसर लोग पुरानी और लजीज चीजों जैसे कि गोलगप्पे और मैगी के साथ तमाम एक्सपेरिमेंट करते दिखाई देते जो कि फूड लवर्स को जरा भी पसंद नहीं आता हैं. ऐसा ही एक वीडियो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसपर लोग काफी गुस्सा और नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.
सामने आए इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि ये शख्स पहले तो मैगी तैयार करने के लिए नार्मल तरीके से सब्जी को पकाता है और फिर वेज मैगी तैयार कर लेता है. जिसके बाद फिर इसे सुखाकर वो गुंथे हुए मैदे के पेड़े में इसे भरता है और तैयार कर तवे पर पकने के लिए छोड़ देता है. इसके इस पराठे को मक्खन डाल-डालकर पकाया जाता है.
यहां देखिए मैगी पराठा बनाने का पूरा वीडियो:
View this post on Instagram
इस वीडियो को देखने के बाद जहां कई लोगों के मुंह में पानी आ रहा है तो वहीं तमाम फूड लवर्स इसे मैगी पर अत्याचार बता रहे हैं. कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि मैगी पर ये अत्याचार बर्दाश्त के बाहर है. इसके साथ ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ये भी पढ़ें:
Watch: पति ने पत्नी के साथ किया प्रैंक, सांप देखकर महिला की हो गई सिट्टी-पिट्टी गुल
Mumbai Cold Weather: मुंबई में बढ़ी हल्की-सी ठंड, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)