Emotional Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर आए दिन हमें ऐसे वीडियो (Viral Video) देखने को मिलते हैं. जिन्हें देख यूजर्स का दिल पिघल जाता है. सोशल मीडिया पर ऐसे भी वीडियो की भरमार देखी जाती है. जो चंद सेकंड में ही यूजर्स का दिल जीत लेते हैं और तेजी से वायरल होने लगते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसे देख यूजर्स काफी इमोशनल (Emotional Video) हो गए हैं.
आमतौर पर कहा जाता है कि दुनिया में कोई भी चीज फ्री में नहीं मिलती. वहीं गरीब लोग अपना पेट भरने के लिए दिन भर कड़ी मेहनत करते देखे जाते हैं. जिस दौरान कई बार उन्हें काम नहीं मिलने के कारण भूखे ही सोना पड़ता है. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक खाना बेचने वाला शख्स मोची को फ्री में खाना खिलाते देखा जा रहा है. जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर जोरों पर हो रही है.
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को ब्लॉगर रजत उपाध्याय के इंस्टाग्राम पेज फूड बाउल्स पर शेयर किया गया है. इसमें खाना बेच रहा एक शख्स सड़क पर फिर रहे भूखे मोची को खाना ऑफर करते देखा जा रहा है. जिस दौरान खाना बेचने वाला शख्स कहता है कि 'भूख लगे तो खाना खाने आ जाना बेटा'. वीडियो को देख यूजर्स का दिल पिघल गया है.
वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं 3 लाख से ज्यादा यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है. वीडियो ने यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिस पर लगातार यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि 'इतना कहना भी बड़ी बात है.. हर कोई बोल भी नहीं पता ये.' एक अन्य ने कमेंट कर लिखा 'बहुत अच्छा कर रहे हैं अंकल जी... वाहेगुरु जी आपको खुश रखें.'
यह भी पढ़ेंः
Video: भारत से मिली करारी हार पर पाकिस्तानी फैन ने तोड़ी टीवी, विरेंद्र सहवाग ने लिए मजे