Video: आइसक्रीम डोसा के बाद... मटका डोसा ने किया सभी को हैरान, यूजर्स बोले FIR कहां करें?
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक स्ट्रीट फूड वेंडर को पनीर के साथ शिमाल मिर्च और मेयोनेज को मिलाकर मटका डोसा बनाते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट गया है.
Matka Dosa Viral Video: इन दिनों खाने के शौकीन कई लोगों को हैरतअंगेज खाने की चीजों की खोज करते देखा जा रहा है. देशभर के हर शहर में कई अलग तरह के पकवान लोगों को पसंद आते हैं. जिसमें सबसे ज्यादा स्ट्रीट फूड को पसंद किया जाता है. जहां कुछ लोग पानी पूरी के लिए दीवाने नजर आते हैं. वहीं कुछ को हमेशा ही नए तरह के फूड की तलाश रहती है. लोगों की इसी अलग तरह की तलाश को पूरा करने के लिए स्ट्रीट फूड वेंडर अनोखे प्रयोग करते रहते हैं.
हाल ही के दिनों में हम सभी ने स्ट्रीट फूड वेंडरों को दो अलग तरह की फेमस डिश को आपस में मिलाकर एक नए फ्यूजन फूड को बनाते देखा है. अक्सर ऐसे मामलों में प्रयोग फेल ही नजर आता है. क्योंकी सोशल मीडिया पर इन फूड्स को सिरे से नकार दिया जाता है. हाल ही के दिनों में मैगी, मिल्कशेक, आइसक्रीम और चाय के साथ इस तरह के कई प्रयोग हुए हैं. फिलहाल इन दिनों डोसे के साथ हुआ एक प्रयोग सभी का ध्यान खींच रहा है. जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर को मटका डोसा बनाते देखा जा रहा है.
#MatkaDosa. pic.twitter.com/Jg5K03uFzT
— Deepak Prabhu/दीपक प्रभु (@ragiing_bull) March 14, 2023
मटका डोसा का वीडियो वायरल
वायरल हो रहे इस वीडियो को ट्विटर पर दीपक प्रभु नाम के एक यूजर ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में एक स्ट्रीट फूड वेंडर को डोसा बनाते देखा जा रहा है. जिसके लिए वह पहले पनीर, प्याज, शिमला मिर्च और टमाटर को ढेर सारी मक्खन में फ्राई करता है. जिसके बाद वह उसमें सॉस मिलाता है. इसके बाद उस शख्स को मटके में मेयोनेज डाल कर उसमें कटी गोभी और पनीर डालने के बाद एक डोसा बनाता है. डोसा बनने के वह उसे शंकु के आकार में बना कर उसे मटके में डालकर उसके ऊपर ढेर सारा चीज डालता है.
यूजर्स हुए नाराज
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. जिसे खबर लिखे जाने तक 72 हजार से ज्यादा बार देखा गया है. वहीं यूजर्स वीडियो को देख इस तरह से खाने के साथ प्रयोग को अत्याचार बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा इस तरह के खाने के खिलाफ कहां एफआईआर की जा सकती है. वहीं यूजर्स लगातार इस तरह के फूड फ्यूजन की आलोचना करते नजर आ रहे हैं. फिलहाल कुछ ही यूजर्स ऐसे रहे जो सच में इस तरह के हैरतअंगेज खाने का लुत्फ लेना चाहते हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: सिलेंडर से मुंह में गैस भरकर आग लगाने की कोशिश कर रहा शख्स, यूजर्स ने बताया पागलपन