Trending: समोसा एक ऐसी डिश है जिसे हर कोई पसंद करता है और बड़े शौक से खाता है.स्ट्रीट वेंडर भी समोसों के साथ नए नए प्रयोग करते रहते हैं. फूड ब्लोगर्स को दिखाने और कस्टमर्स को लुभाने के लिए स्ट्रीट वेंडर्स फूड के साथ नए नए एक्सपेरिमेंट करते नजर आते हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें एक स्ट्रीट वेंडर ने समोसे की परिभाषा ही बदल दी है.वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे समोसे में आलू की जगह भिंडी को भरा गया है. अब यह भिंडी समोसा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ठेले वाला जो समोसे बेच रहा है, उसके पास आलू का नहीं बल्कि भिंडी का समोसा है. वेंडर इस भिंडी समोसे को एक पत्ते के दोने में मेश करके सब्जी और हरी चटनी के साथ सर्व कर रहा है. वीडियो को शेयर करते हुए कहा गया कि, समोसे तो बहुत खाए होंगे,कभी खाया है भिंडी समोसा? वीडियो मैं दिख रहा समोसा वेंडर पुरानी दिल्ली में स्थित है.इससे पहले भी दिल्ली के चांदनी चौक का एक वीडियो वायरल हुआ था,वहां भी भिंडी समोसा बेचा जा रहा था.


देखें वीडियो






लोगों की प्रतिक्रियाएं


वीडियो को foodi_ish नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है.जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा देखा जा चुका है. तो वहीं 4 हजार से ज्यादा लोगों द्वारा वीडियो को लाइक किया गया है. कई लोग इस पर कमेंट्स भी करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....मैं भिंडी की सब्जी ना खाउं,इन लोगों ने समोसे में भिंडी भर दी. एक और यूजर ने लिखा....उठा ले रे बाबा उठा ले. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....अब बस यही सब देखने को रह गया था.


यह भी पढ़ें: Video: बिल गेट्स ने शेयर की हाथ में सीडी रोम पकड़े हुए 30 साल पुरानी तस्वीर...यूजर्स ने किया ये सवाल