गर्मियों में दिमाग का पारा चढ़ा देगी यह आइसक्रीम, स्वाद से कर लेंगे तौबा
सोशल मीडिया पर एक शख्स को अजीबोगरीब अंदाज में हरी मिर्च की आइसक्रीम बनाते देखा जा रहा है.
![गर्मियों में दिमाग का पारा चढ़ा देगी यह आइसक्रीम, स्वाद से कर लेंगे तौबा Street food vendor made green chilli ice cream गर्मियों में दिमाग का पारा चढ़ा देगी यह आइसक्रीम, स्वाद से कर लेंगे तौबा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/12/f91cb9c82a92dedd743966757b6aa473_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में इन दिनों स्ट्रीट फूड वेंडर्स ऐसे हैरतअंगेज फूड्स बनाते नजर आ रहे हैं, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स ज्यादातर नाराज ही दिखाई दे रहे हैं. अक्सर फूड ब्लॉगर्स को ऐसे अजीबोगरीब डिश को सभी के सामने लाते देखा जाता है. आमतौर पर देखा गया है कि स्ट्रीट फूड वेंडर्स दो अलग तरह की डिश को एक साथ जोड़कर सबसे खास तरह की डिश बनाते हैं. जिसे कई बार वियर्ड फूड कैटेगरी में जाना पड़ता है.
गर्मियों के दिनों में बाजार में आइसक्रीम की डिमांड काफी बढ़ गई है. ऐसे में हर किसी शख्स को अपनी पसंदीदा आइसक्रीम के जरिए गर्मी को हराते या फिर उससे राहत पाते देखा जा रहा है. अगर ऐसे में आपसे कहा जाए कि मार्केट में एक ऐसी आइसक्रीम आई है जिसे खाने की बाद आपकी गर्मी बढ़ जाएगी तो आप कैसा महसूस करेंगे.
View this post on Instagram
दरअसल सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक स्ट्रीट फूड वेंडर को आइसक्रीम के साथ तीखेपन का जोरदार तड़का लगाते देखा जा रहा है. वीडियो में शख्स हरी मिर्च की आइस-क्रीम बना रहा है. शख्स सबसे पहले चार मिर्च को ट्रे के ऊपर रखकर उसके ऊपर चॉकलेट सिरप छिड़कता है. फिर वह शख्स मिर्च को महीन काटते हुए उसके ऊपर फिर से चॉकलेट सिरप और क्रीम डालकर पतला पेस्ट बना देता है. इसके बाद वह उसे ठंडा होने के बाद रोल्स में काटकर मिर्च के साथ सर्व करता है. वीडियो में कुछ महिलाओं को इस मिर्च वाली आइसक्रीम का स्वाद चखते देखा जा रहा है, ये देख हर कोई हैरान है.
इसे भी पढ़ेंः
इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान दो हिस्सों में बंटा एयरक्राफ्ट, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
कोलकाता में खुला एशिया का पहला खास कैफे, HIV पॉजिटिव स्टाफ सर्व कर रहे कॉफी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)