Street Food Vender Viral Video: इन दिनों हर किसी को स्ट्रीट फूड (Street Food) खाने की काफी बूरी आदत लगी हुई है. हर कोई अपने जीभ का स्वाद पूरा करने के लिए अपने पसंदीदा खाने का लुत्फ उठाते देखा जाता है. जिसके वीडियो और तस्वीरें लोगों को अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर करते देखा जाता है. फिलहाल इसी बीच बीते दिनों कुछ ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए, जिसे देख स्ट्रीट फूड के शौकीनों के होश उड़ गए हैं.


बीते दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखे गए हैं. जिसमें साफ सफाई का ध्यान दिए बिना ही लोगों को खाना बनाते देखा गया. जिसे देख यूजर्स अब स्ट्रीट फूड खाने तौबा-तौबा कर लेंगे. हाल ही में एक हलवाई का वीडियो सामने आया है. इसमें हलवाई को अपनी खुजली शांत करते देखा जा रहा है. जिसे देख कुछ यूजर्स को उल्टी तक आ गई है.






पीठ खुजाते दिखा हलवाई


दरअसल वायरल हो रही क्लिप में हलवाई को समोसा-जलेबी और पकौड़ी छानने वाली करछी से अपनी पीठ खुजाते देखा जा रहा है. इसे देख यूजर्स के होश उड़ गए हैं और अब हर कोई स्ट्रीट फूड खाने से तौबा करते देखा जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स भरे बाजार में सभी के सामाने ऐसा करते हुए थोड़ा भी नहीं हिचकता है.


वीडियो को देख भड़के यूजर्स


फिलहाल सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वीडियो को अब्दुल रहमान नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है. इसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 86 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक हजार से ज्यादा यूजर्स ने इसे लाइक किया है और इसे तेजी से शेयर करते हुए लोगों को सचेत करते हुए स्ट्रीट फूड खाते समय सावधानी बरतने की बात कही है.


इसे भी पढ़ेंः
Video: बेटे ने पिता को WWE अंदाज में पीटा, दिखाया रैंडी ऑरटन का फेवरेट मूव


Video: गांव वालों ने पानी निकालने के लिए बनाया खास जुगाड़, वीडियो देख हैरत में पड़ जाएंगे