Video: गली के गुंडे का रौब देख छूटे पुलिसवाले के पसीने, फिर डंडा उठाया और...
हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि एक गली का गुंडा पुलिस वाले के ऊपर कथित तौर पर चाकू से हमला कर रहा है. इसके बाद पुलिस ने शख्स के साथ जो किया वो देखने लायक था.
![Video: गली के गुंडे का रौब देख छूटे पुलिसवाले के पसीने, फिर डंडा उठाया और... Street goon is attacking a policeman with a knife after which the police beats him fiercely video goes viral Video: गली के गुंडे का रौब देख छूटे पुलिसवाले के पसीने, फिर डंडा उठाया और...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/20/5fc68befbe86fac3490d7ebae6afaf541729415089741855_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending video: पुलिस और गुंडों का रिश्ता तो आप सभी जानते होंगे. गली के गुंडे हों या फिर बड़े गुंडे, पुलिस को देखकर सभी की हवा टाइट हो जाती है. लेकिन कुछ सरफिरे होते हैं जिनका यह मानना होता है कि आम लोगों की तरह वो पुलिस के बीच भी अपनी खौफ कायम कर सकते हैं, बस यहीं वो गलती कर बैठते हैं और इसके बाद जो होता है वो कोई सपने भी नहीं सोच सकता. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि एक गली का गुंडा पुलिस वाले के ऊपर कथित तौर पर चाकू से हमला कर रहा है.
पुलिस से भिड़ा गली का गुंडा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गली का गुंडा वहां खड़े पुलिस वाले पर हमला करने की कोशिश कर रहा है, पुलिस का जवान जैसे ही उसकी तरफ लपकता है वो चाकू दिखाकर पुलिस वाले को पीछे खदेड़ देता है, इसके बाद पुलिस का जवान गुंडे को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन हथियार होने की वजह से पुलिस को पीछे हटना पड़ता है. इसके बाद भी गुंडा नहीं मानता और पुलिस वाले को सामने से आकर ललकारता है. इसके बाद जो कुछ देखने को मिलता है उसे देखकर आपको भी मजा आ जाएगा. वीडियो में जब गुंडा पुलिस पर हमला करता है तो वहां पर पुलिस के जवानों की पूरी फौज आ जाती है और फिर शुरू होता है असली खेल.
Kalesh b/w a Gali Ka Badmosh and a Police
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) October 19, 2024
pic.twitter.com/vYMI3ZDv5Z
यह भी पढ़ें: कनाडा में भारतीय के साथ बदसलूकी! महिला ने कहा तुम काले हो वापस लौटो, वीडियो वायरल
पुलिस ने निकाल दी सारी अकड़
चाकू दिखाते हुए शख्स जैसे ही पुलिस वाले की तरफ बढ़ता है तो इस बार पुलिस वाला लठ लेकर गुंडे के पीछे दौड़ जाता है और उसकी सुताई कर देता है, लठ खाने के बाद गुंडा जैसे ही भागने लगता है वो जमीन पर गिर जाता है जिसके बाद उसकी ठीक से खातिरदारी होती है, लेकिन मौका देख वो फरार होने की कोशिश करता है जिसके बाद पुलिस फोर्स उसे पकड़ कर थाने ले जाती है, वीडियो में पुलिस के साथ चलते हुए गुंडा लंगड़ा रहा है, जिसे पता चल रहा है कि आधी खातिरदारी उसकी हो चुकी है और आधी थाने में होगी.
यह भी पढ़ें: यहां रिश्तेदारों के कंकाल को कब्र से निकाल हड्डियों से खेलते हैं लोग, खबर पढ़ कांप जाएंगे आप
यूजर्स ने लिए मजे
वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है, ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...उलझने से पहले जान लो कि सामने वाला कौन है. एक और यूजर ने लिखा...अब ये कभी पुलिस से नहीं उलझेगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब भाई थाने से साधु बनकर निकलेगा.
यह भी पढ़ें: 'प्यार' के लिए इंदौर की लड़कियों ने निकाला अनोखा रास्ता वीडियो हो रहा वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)