Video: स्ट्रीट आर्टिस्ट ने सबवे में छोटी बच्ची के लिए गाया गाना, दिल जीत रहा वीडियो
Viral Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, इसमें एक बच्ची को यूके के वेस्टमिंस्टर मेट्रो स्टेशन पर स्ट्रीट म्यूजिशियन को गिटार बजाते देखा जा रहा है. जो यूजर्स का दिल जीत रही है.
![Video: स्ट्रीट आर्टिस्ट ने सबवे में छोटी बच्ची के लिए गाया गाना, दिल जीत रहा वीडियो street musician improvises Louis Armstrong song for little girl in UK subway Video: स्ट्रीट आर्टिस्ट ने सबवे में छोटी बच्ची के लिए गाया गाना, दिल जीत रहा वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/29/8717602a106f89279debfa8a91901cff1672311438835212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Street Musician Viral Video: बच्चों के वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर सामने आते रहते हैं. उनके सामने आते ही वह यूजर्स के दिलों को जीतते देखे जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. जिसमें एक प्यारी सी छोटी बच्ची को देखा जा रहा है. जिसे देख हर किसी का दिल पिघल गया है. वीडियो में बच्ची एक स्ट्रीट म्यूजिशियन को देख उसकी कला की सराहना करती नजर आ रही है.
वायरल हो रही वीडियो में एक बच्ची को देखा जा सकता है, जो की अपनी मां के साथ यूके के वेस्टमिंस्टर मेट्रो स्टेशन पर नजर आ रही है. वीडियो में बच्ची सबवे में जाते समय एक स्ट्रीट म्यूजिशियन को गिटार प्ले करते निहार रही है. इस दौरान आर्टिस्ट उस बच्ची के लिए गिटार बजाते हुए गाने गाते नजर आ रहा है. वहीं बच्ची हैरानी भरी नजरों से उसे देखते हुए उसके लिए दर्शक का काम भी कर रही है.
View this post on Instagram
बच्ची के रिएक्शन ने जीता दिल
वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. जिसे इंस्टाग्राम पर गुड न्यूज मूवमेंट पेज पर भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में मेडीया नाम की बच्ची को अपनी मां नैला बॉम्बेनेल के साथ देखा जा रहा है. जो की यूके में सबवे के पास एक स्ट्रीट म्यूजिशियन को निहारते नजर आ रही है. इस दौरान स्ट्रीट म्यूजिशियन उस बच्ची के लिए लुई आर्मस्ट्रांग की व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड गाते हुए देखा जा सकता है.
वीडियो ने लाखों यूजर्स को बनाया दीवाना
वीडियो में स्ट्रीट म्यूजिशियन उस मां से बच्ची का नाम पूछता है. जिसके बाद वह बच्ची का नाम पता चलने पर व्हाट ए वंडरफुल वर्ल्ड सॉन्ग को बच्ची का नाम जोड़कर आकर्षक बनाता है. वीडियो ने सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 9 लाख से ज्यादा व्यूज और 50 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल गए हैं.
यह भी पढ़ेंः Video: कार का डिजाइन देख चकरा जाएगा दिमाग,
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)