Video: फेरीवाले ने गरीब शख्स को दी ब्रेड... अब हर कोई शेयर कर रहा ये वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर हाल ही में एक दिल जीत लेने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक स्ट्रीट वेंडर गरीब शख्स को खाने के लिए ब्रेड देते देखा जा रहा है.
![Video: फेरीवाले ने गरीब शख्स को दी ब्रेड... अब हर कोई शेयर कर रहा ये वीडियो Street vendor is giving bread to poor person to eat Video: फेरीवाले ने गरीब शख्स को दी ब्रेड... अब हर कोई शेयर कर रहा ये वीडियो](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/20/a3aa14c6386fa779f86d755595081a101668933995406212_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emotional Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं. जो यूजर्स के दिलों में जगह बना लेते हैं. हाल ही के दिनों में ऐसे कई वीडियो सामने आए हैं ,जिन्हें देख यूजर्स की आंखें नम और दिल पिघलते नजर आए हैं. इनमें से एक वीडियो इन दिनों तेजी से ,सुर्खियां बटोरते देखा जा रहा है. जिसमें एक गरीब शख्स दूसरे गरीब की मदद करते देखा जा रहा है.
कहते हैं की पेट की भूख बहुत बड़ी होती है, जिसके सबसे ज्यादा एक गरीब शख्स ही परेशान होता है. हाल ही में सामने आए एक वीडियो में एक गरीब शख्स को अपने परिवार को पालने के लिए सड़क पर सामान बेचते देखा जा रहा है. जो की गरीब होने के बावजूद एक भूखे शख्स की मजबूरी को समझ उसे खाना ऑफर करते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
फेरीवाले ने की गरीब शख्स की मदद
वायरल हो रही वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में फेरी लगाने वाले एक शख्स गरीब और भूखे शख्स को खाना ऑफर करते दिख रहा है. वीडियो में फेरी वाला शख्स बुजुर्ग शख्स को खाने के लिए एक ब्रेड देता है. जिसे लेकर कुछ आगे आने पर वह बुजुर्ग शख्स उस ब्रेड को पैकेट से निकालकर खाने लगता है.
वीडियो ने जीता दिल
वीडियो ने सोशल मीडिया पर सामने आते ही लाखों यूजर्स का दिल जीत लिया है. जिसे देख यूजर्स इस वीडियो पर अपना दिल हार बैठे हैं. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक 56 हजार से ज्यादा लाइक्स और 6 लाख 68 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वीडियो में बुजुर्ग गरीब शख्स की मदद कर रहे फेरी वाले शख्स की हर कोई सराहना कर रहा है.
यह भी पढ़ेंः Video: बस की टक्कर से पलट गई स्कूल वैन, बाल बाल बची बच्चों की जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)