इस वक्त सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब खाने की रेलमपेल देखने को मिल रही है. स्ट्रीट फूड विक्रेता वक्त-वक्त पर सोशल मीडिया पर तरह-तरह के खाने लाते रहते हैं. जिसे देखकर हर कोई हैरान है. फिलहाल ये स्ट्रीट फूड वेंडर्स खुद को जितना हो सके अपडेट करते नजर आ रहे हैं. इस वजह से, वे वास्तव में दो ऐसी चीजों को मिलाकर एक नयी डिश बना देते हैं जिसे देखकर लोग अपने बाल नोचने लगते हैं. हमेशा ये डिश बुरी या अच्छी ही हो ये भी जरूरी नहीं है.
शख्स ने बनाया गुलाब जामुन पराठा
आजकल सोशल मीडिया पर ऐसे फूड्स की भरमार है. जिन्हें स्ट्रीट फूड विक्रेताओं ने उनके मूल स्वरूप से पूरी तरह से बदल दिया है. इस वक्त अलग अलग खाद्य पदार्थों पर अलग-अलग एक्सपेरिमेंट के वीडियो वायरल हो रहे हैं. जिसकी नेटिजन्स ने जमकर खिल्ली उड़ाई है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक स्ट्रीट फूड विक्रेता पराठे के साथ अनोखा प्रयोग करता नजर आ रहा है . अक्सर स्ट्रीट फूड विक्रेता परांठे बनाते समय उनमें आलू, पत्तागोभी, मटर या कोई दूसरी सामग्री भरते हैं. लेकिन यह स्ट्रीट फूड वेंडर पराठे में गुलाब जामुन भरने का काम कर रहा है. जिसे देखकर लोग काफी ज्यादा भड़क गए हैं.
गुलाब जामुन के साथ हुई नाइंसाफी?
वीडियो में एक शख्स आटे की लोई में गुलाब जामुन डालकर उसे बेलकर तवे पर तलता नजर आ रहा है. इसके बाद गुलाब जामुन परांठे पर भी चीनी की चाशनी नजर आती है. सोशल मीडिया पर यह परांठा किसी को पसंद नहीं आ रहा है. इस वीडियो को वायरल होने के कुछ ही घंटों में मिलियन व्यूज मिल चुके थे. साथ ही, हर कोई कह रहा है कि यह गुलाब जामुन और परांठे दोनों के साथ ही नाइंसाफी हो रही है.
यह भी पढ़ें: लड़की ने चलती ट्रेन की छत पर डांस कर किया हैरान, खूब वायरल हो रहा है वीडियो
नर्क में तले जाओगे, बोले यूजर्स
वीडियो को SONIA NEGI नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक कई मिलियन लोगों ने देखा है तो वहीं 45 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के कमेंट्स करते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...भाई नर्क में तले जाओगे. एक और यूजर ने लिखा....गुलाब जामुन का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....क्या बेहूदा हरकत है ये.
यह भी पढ़ें: डिवाइडर से टकराकर 'देसी सुपरमैन' बना स्कूटी सवार, बोलेरो के बोनट पर ऐसे की लैंडिंग