Chai Ice cream Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे फूड्स की भरमार देखी जा रही है, जिसमें कुछ अलग करने की चाह में स्ट्रीट वेंडर पूरी तरह से अलग दो लोकल डिशेश को आपस में जोड़ देते हैं. जहां कई बार यह आइडिया सक्सेसफुल हो जाता है तो वहीं ज्यादातर ये आइडिया मुंह के बल गिर पड़ते हैं. इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो की काफी भरमार देखी जाती है. जिन्हें देखना यूजर्स काफी पसंद करते हैं.


इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक स्ट्रीट वेंडर को चाय के साथ नए एक्सपेरिमेंट करते देखा जा रहा है. इस दौरान वह गर्म चाय को आइसक्रीम में बदलकर बेचता देखा जा रहा है. जी हां, आपने सही सुना चाय जिसे लोग चुस्कियां लेकर पीना पसंद करते हैं. उसके साथ एक्सपेरिमेंट कर लोग उसकी आइसक्रीम बेच रहे हैं.



चाय से बनाई आइसक्रीम


फिलहाल अपनी खपत बढ़ाने और कस्टमर को रिझाने के लिए स्ट्रीट वेंडर का यह प्रयोग सोशल मीडिया पर आलोचना का शिकार हो रहा है. सोशल मीडिया पर इस एक्सपेरिमेंट को सिरे से नकार दिया गया है. वायरल हो रही वीडियो को फेसबुक पर 'मी नाशिकर' नाम के पेज पर शेयर किया गया है. इसमें एक स्ट्रीट फूड वेंडर चाय की आइसक्रीम बनाकर उसे चॉकलेट के साथ सर्व करते देखा जा रहा है.


यूजर्स कर रहे आलोचना


वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर एक आइस पैन पर एक गर्म चाय डालने के बाद उसमें दूध और चॉकलेट सिरप मिलाकर उसकी आइसक्रीम बना देता है. इसके बाद वह वेंडर आइसक्रीम को काटकर और उसके रोल बनाकर अपना जादू चला देता है. फिलहाल वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. वहीं यूजर्स इस चाय वाली आइसक्रीम को नापसंद कर रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: बेटी को स्कूल छोड़ने आए थे, वापसी में रोने लगे पिता...यूजर्स ने दिए दिल छूने वाले रिएक्शन