Trending Video: कल्पना कीजिए: आप एक कुरकुरे, गर्म पकौड़े को चबा रहे हैं और मसालेदार स्वाद की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन इसके बजाय, आपका मुंह पिघली हुई आइसक्रीम से भर जाए तो क्या होगा? सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वेंडर ने जाहिर तौर पर इस बुरे सपने को हकीकत में बदल दिया है. वह आइसक्रीम का एक स्कूप लेता है, उसे बेसन के घोल में डुबोता है और डीप-फ्राई करके परोसता है. नतीजा? एक ऐसी मिठाई जो एक साथ गर्म, ठंडी, कुरकुरी और उलझन भरी होती है.


आइसक्रीम के बना डाले पकौड़े


खाना और बेहतरीन खाना लोगों का अधिकार है और ये उनसे कोई नहीं छीन सकता. अक्सर लोग अपने पसंद के फास्ट फूड खाने बाहर जाया करते हैं, लोगों को जो डिश पसंद है उनमें से एक पकौड़ा भी है, जिसे लोग बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन इन दिनों पकौड़ों के साथ ज्यादती की जा रही है. देश में ऐसे कई वेंडर हैं जो कौमरा देखकर पकौड़े में कुछ भी भर दे रहे हैं और वो वायरल हो रहा है. हाल ही में एक स्ट्रीट वेंडर ने पकौड़ों के अंदर आलू, गोभी या प्याज भरकर नहीं, बल्कि आइसक्रीम भरकर उन्हें तल डाला, और ये सब देश के कई शहरों में हो रहा है. जिसे देखकर लोग हैरान और परेशान हैं.






स्वर्ग सिधार गई पकौड़ों की आत्मा


वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपनी दुकान पर पकौड़े तल रहा है, लेकिन इन पकौड़ों की आत्मा स्वर्ग सिधार चुकी है, क्योंकि इनमें आलू गोभी या फिर प्याज नहीं बल्कि आइसक्रीम भरी हुई है. जी हां, यह एक आइसक्रीम पकौड़ा है जो इस वेंडर की गर्म कड़ाही में अपनी आखिरी सांसे गिनता हुआ दिखाई दे रहा है. जिसके बाद पकौड़ा प्रेमियों के दिलों पर खंजर चल गए हैं और उन्होंने पकौड़े की शोक सभा रखने का भी शायद फैसला कर लिया होगा. कोई भी पकौड़ा प्रेमी ये कतई बर्दाश्त नहीं करेगा कि उनकी फेवरेट डिश के साथ ये कुकृत्य किया जाए.


यह भी पढ़ें: यहां डस्टबिन भी कर रहे हैं बात, लोगों से पूछ रहे सवाल- वीडियो वायरल


यूजर्स ने भेजी लानतें


वीडियो को streetskatadka नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक हजारों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स इस कृत्य पर लानतें भेजते दिखाई दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....इस शख्स को गिरफ्तार करो. एक और यूजर ने लिखा...इस खाने पर भी लानत, इसके बनाने वाले पर भी लानत. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये तो हद हो गई. कई यूजर्स ने ऐसे फूड व्लॉगर्स को भी लताड़ लगाई है जो इस तरह के खाने को प्रमोट कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें: शादी में दूल्हा-दुल्हन ने ली एनिमल के रणबीर कपूर जैसी एंट्री, वीडियो जमकर हो रहा वायरल