Trending Video: दुनिया में जुगाड़ु लोगों की कमी नहीं है. पूरी दुनिया जुगाड़ पर चल रही है. इसमें भी भारत के लोगों का जुगाड़ में कोई सानी नहीं है. ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जुगाड़ की दुनिया का एक बेहतरीन उदाहरण है, जहां पाव भाजी वाले ने पाव भाजी बनाने के लिए तवा न होने पर DTH की छतरी को ही तवा बना डाला और उसी पर पाव भाजी बना डाली. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और यूजर्स का कहना है कि DTH का सही इस्तेमाल तो आज हुआ है.


तवे की जगह DTH छतरी पर बनाई पावभाजी


सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर पारंपरिक तवे पर पाव भाजी बनाने की जगह DTH की छतरी पर पाव भाजी बना रहा है. जिसने भी इस जुगाड़ को देखा वो हैरत में पड़ गया. जिसने भी शख्स का ये जुगाड़ देखा उसके मुंह से यही निकला कि भाई गजब का टोपीबाज तरीका है. वीडियो में जैसे ही शख्स भाजी को पलटता है वैसे ही उस पर डीटीएच लिखा हुआ साफ नजर आता है. आप भी वीडियो को देखकर एक बार के लिए हैरान रह जाएंगे. शख्स का यह तरीका काफी ज्यादा मजाकिया लग रहा है, DTH में पाव भाजी बनाने के बाद शख्स शानदार तरीके से इसे परोसते हुए भी नजर आ रहा है.






यह भी पढ़ें: लापरवाही की हद! रोता रहा बच्चा, कुएं में लटका कर रील बनाती रही महिला, देखें वीडियो


भारतीय जुगाड़ का कोई सानी नहीं


जैसे-जैसे चीजें तेजी से आधुनिक होती जा रही हैं वैसे वैसे समस्याओं का समाधान ढूंढना भी आसान होता जा रहा है. हालांकि, समाज का एक वर्ग अभी भी ऐसा है जो रोजमर्रा की चुनौतियों के लिए देसी जुगाड़ का इस्तेमाल करता है. यह वर्ग कभी मायूस नहीं होता और जो मिलता है उसे अपने जुगाड़ रंगत से रंगीन बना देता है. सोशल मीडिया पर पाव भाजी बनाने के इस जुगाड़ु तरीके की खूब चर्चा हो रही है.


यह भी पढ़ें: सजा-ए-मौत से पहले कैदी ने आखिरी इच्छा में मांगा सिर्फ एक जैतून, वजह जानकर खिसक जाएगी पैरों तले जमीन


इसके खा डाला तो लाइफ झिंगालाला


वीडियो को kushka.hakla नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक 7.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं लाखों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....भाई ने डिश को सीरियस ले लिया है. एक और यूजर ने लिखा...यह पाव भाजी नहीं, DTH भाजी है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....इसके खा डाला तो लाइफ झिंगालाला.


यह भी पढ़ें: तो क्या एक हफ्ते के लिए गायब हो जाएगा सूरज, 2671 की यात्रा कर लौटे शख्स ने किया डरावना दावा