Gulab Jamun Pakoda: आपने आलू, गोभी, मूली आदि के परांठे जरूर खाए होंगे, लेकिन क्या आपने 'गुलाब जामुन' (Gulab Jamun) का पकौड़ा सुना है? दरअसल सोशल मीडिया पर गुलाब जामुन का पकौड़ा लगातार सुर्खियां बटोर रहा है. इंस्टाग्राम पर taste_bird नाम के यूजर ने गुलाब जामुन पकौड़ा रेसिपी शेयर किया. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए. 


सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो


सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सबसे पहले शख्स आटे की लोई बनाता है. इसके बाद उसमें दो गुलाब जामुन भरता है, और उन्हें अच्छे से मसलकर रोटी की तरह बेलकर तवे पर सेंकता है. जब परांठा अच्छे से पक जाता है, तो बंदा उस पर गुलाब जामुन की चाशनी डालता है और ऊपर एक गुलाब जामुन रखकर सर्व करता है.


ये भी पढ़ें-


महिला के साथ हाथी का डांस वीडियो हुआ वायरल तो IFS अफसर ने खोल दी पोल, जान लें मामला


'इस तरह की रेसिपी देखकर भूख खत्म हो गई...'


इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे यूजर्स की तादाद काफी है जो कह रहे हैं कि वह ऐसी चीज खान नहीं चाहेंगे. इसके अलावा कई ऐसे यूजर्स हैं जो कह रहे हैं कि इस तरह की रेसिपी देखकर भूख खत्म हो गई.






ये भी पढ़ें-


हर महीने छह लाख की कमाई और टैक्स जीरो, इस डोसे वाले की इनकम देख उड़े हर किसी के होश


इस खास रेसिपी पर सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?


बताते चलें कि इस खास रेसिपी को इंस्टाग्राम पर taste_bird नाम के यूजर ने शेयर किया है. इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं. हालांकि, अब तक ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो पर नकारात्मक कमेंट्स ही दिए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स तो यहां तक कह रहे हैं कि वह भूखे रह जाएंगे, लेकिन इस तरह की रेसिपी को हाथ तक नहीं लगाने वाले हैं.


ये भी पढ़ें-


साल 2024 में ये वीडियो हुए सबसे ज्यादा वायरल, सोशल मीडिया पर तोड़ दिए रिकॉर्ड