Trending Video: मार्केट में जब आप कोई सामान खरीदने निकलते हैं तो आपने अक्सर रेहड़ी-पटरी वालों (Street Vendors) को अपने उत्पादों को बेचने के लिए कोई स्पेशल शैली का इस्तेमाल करते हुए नोटिस किया होगा. जैसे प्लास्टिक का हेयरबैंड लेने जाओ तो दुकानदार उसको आपके सामने पूरा मोड़कर ये दिखा देते हैं कि ये कितना मजबूत है. ऐसा ही एक बिलकुल अनोखा वीडियो ऑनलाइन सामने आया है, जिसमें सड़क पर चलते-चलते स्ट्रीट वेंडर अपने बेचे जाने वाले प्लास्टिक के कंटेनर्स को जोर-जोर से जमीन पर पीट रहा है.
बाजार में विक्रेता, लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के जिंगल्स भी बनाते हैं, जैसे भुबन बडयाकर को ही ले लीजिए जो अपने 'कच्चा बादाम' गीत के लिए काफी पॉपुलर हो गए और इंटरनेट सनसनी बन गए. हाल ही में, एक रेहड़ी-पटरी वाले का अपने प्रोडक्ट को बेचने का अनोखा और मजेदार तरीका सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसने लोगों का ध्यान तेज़ी से अपनी ओर खींचा है. वीडियो देखने के बाद आप भी इस शख्स के अंदाज के दीवाने हो जाएंगे. प्लास्टिक कंटेनर बेचने का ये धांसू स्टाइल आपको हंसा देगा.
वीडियो देखें:
वायरल है ये दिलचस्प वीडियो
इस दिलचस्प वीडियो को भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दीपांशु काबरा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर किया है. इस छोटी सी क्लिप में आपने एक शख्स को बड़े प्लास्टिक के कंटेनर बेचते हुए देखा जो बड़े आक्रामक तरीके से कई बार इन कंटेनरों को जमीन पर फेंकता है ताकि लोगों को इनकी मजबूती का अंदाजा लग सके. उसका ये ढंग देखकर इंटरनेट की जनता काफी प्रभावित नजर आई है, वहीं कई यूजर्स ने सामान बेचने के इस तरीके को सिरे से नकार दिया है.
ये भी पढ़ें: चचा ने ABCDE में बता दिए लड़कियों के ये पांच गुण