Watch: स्ट्रीट वेंडर ने बनाया स्पेशल मैंगो मैगी, सोशल मीडिया पर निकला यूजर्स का गुस्सा
Trending News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो देख कुछ यूजर्स भड़क उठे हैं. वीडियो में एक महिला मैंगो मैगी बनाते दिख रही है. स्ट्रीट फूड का यह प्रयोग यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
![Watch: स्ट्रीट वेंडर ने बनाया स्पेशल मैंगो मैगी, सोशल मीडिया पर निकला यूजर्स का गुस्सा street vendor special Mango Maggi has horrified netizens in Viral video Watch: स्ट्रीट वेंडर ने बनाया स्पेशल मैंगो मैगी, सोशल मीडिया पर निकला यूजर्स का गुस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/ded893cea28332dc9cae1806070d0f24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: इन दिनों देशभर में स्ट्रीट फूड वेंडर्स लगातार अपने हैरतअंगेज प्रयोग करते देखे जा रहे हैं. जिन्हें ज्यादातर नई डिशेज खोजने के चक्कर में दो अलग तरह की डिश को साथ में मिलाते देखा जा रहा है. कई बार हिट हो जाने से उन्हें सफलता मिल जाती है. वहीं कई बार इस प्रयोग में फेल भी नजर आते हैं. फिर उनके फूड वियर्ड फूड कैटेगरी में पहुंच जाते हैं.
हाल ही के दिनों स्ट्रीट फूड वेंडर सबकी चहेती मैगी के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करते नजर आए हैं. मैगी की आइसक्रीम से लेकर कई प्रयोग हमें देखने को मिले हैं. वहीं गर्मी आते ही आम का सीजन आ गया है. जिसके कारण अब स्ट्रीट फूड वेंडर को आम और मैगी के साथ प्रयोग करते देका गया है, जिसे देख सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी भड़क उठे हैं.
View this post on Instagram
द ग्रेट इंडियन फ़ूडी नामक एक फ़ूड व्लॉगिंग इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला को मैगी बनाते देखा जा रहा है. जिसकी शुरुआत में सब सही रहता है. जिसमें महिला बड़े से तवे पर घी को रखते देखा जा रहा है, जिसके बाद वह मैगी के पैकेट को फाड़ कर उसमें से मसाला निकाल कर उसे तवे पर डाल कर पकाती है, जिसके बाद वह उसमें पानी डालने के बाद मैगी को रखदेती है.
जैसे ही मैगी थोड़ा पक जाती है तो यह महिला यहां पर सभी को हैरत में डालते हुए उसमें मैंगो ड्रिंक मिला देती है. जिसके बाद मैगी के पकने पर वह उसके ऊपर आम के छोटे-छोटे टुकड़े कर सर्व मैंगो ड्रिंक के साथ सर्व करती नजर आती है. जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बिल्ली को छेड़ना डॉगी को पड़ा महंगा, देखकर मालिक के उड़ गए होश
Watch: महिला ने रेलवे स्टेशन पर किया ऐसा डांस, ट्रेन से उतरकर देखने लगे लोग!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)