कॉटन कैंडी के बदले स्ट्रीट वेंडर ने लिए बाल, वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स को कॉटन कैंडी बेचते देखा जा सकता है. शख्स कॉटन कैंडी के लिए बच्चों से सिर के गिरे हुए बाल लेता दिख रहा है.
![कॉटन कैंडी के बदले स्ट्रीट वेंडर ने लिए बाल, वीडियो हुआ वायरल Street vendor took hair instead of cotton candy video went viral कॉटन कैंडी के बदले स्ट्रीट वेंडर ने लिए बाल, वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/25/a541f1f1a3fbd68d16914ea264e439f4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सोशल मीडिया पर इन दिनों होश उड़ा देने वाले कंटेंट के साथ कभी-भी कोई वीडियो सामने आ सकता है. जिसे देख यूजर्स काफी हैरान हो जाते हैं. इन दिनों कोई अनुमान भी नहीं लगा सकता है कि सोशल मीडिया पर उसे क्या देखने को मिल सकता है. कभी-कभी ऐसी चीजे भी देखने को मिलती हैं, जिसका अनुमान भी लगाया जाना असंभव हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आया एक वीडियो इसी का सबसे सटीक उदाहरण है.
सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में एक शख्स को ग्रामीण इलाके में कॉटन कैंडी बेचते देखा जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि यह इसके लिए बच्चों से किसी पैसे की डिमांड नहीं कर रहा है, बल्कि उनसे उनके घरों में गिरे हुए इंसानी बालों को मांग रहा है, जी हां, सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को कॉटन कैंडी के बदले इंसानी बाल लेते देखा जा रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे अपने घरों से अपने माता-पिता के सिर से गिरने वाले बालों लेकर पहुंचे हैं और कॉटन कैंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं. दरअसल हर किसी को बचपन में कॉटन कैंडी खाना काफी पंसद होता है. वहीं कॉटन कैंडी दे रहा शख्स बच्चों को घर से लाए गए बालों की मात्रा के हिसाब से कॉटन कैंडी दे देता है.
वीडियो में कॉटन कैंडी बेच रहे शख्स ने यह भी बताया कि वह इन बालों को आगे जाकर बड़े दुकानदारों को बेच देता है, जिसके लिए उसे किले बाल पर 3000 हजार रुपए मिलते हैं. उसका कहना है कि वह लोग इन बालों का इस्तेमाल विग बनाने में करते हैं. फिलहाल बाल के बदले में बाल देने वाला यह दुकानदार सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो को खबर लिखे जाने तक 57 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं यूजर्स लगातार इस पर अपने कमेंट कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
बंदे ने लगाया गजब का जुगाड़, Mahindra Tractor को बना डाला Mahindra Thar
प्लास्टिक की मटकी में फंसा कुत्ते का सिर, कुछ नहीं दिखा तो सड़क पर आया कुत्ता, ऐसे बची जान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)