Rasgullah Chai Viral Video: हमारे देश के ज्यादातर राज्यों और शहरों में चाय के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. जिसके कारण ही आए दिन शहरों में चाय की दुकान की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. वर्तमान समय में कुछ ऐसे भी लोग हैं जो कई अलग तरह की चाय को इजात कर लोगों के बीच ला रहे हैं. सोशल मीडिया पर बीते समय में कई स्ट्रीट फूड वेंडर को चाय के साथ कई तरह के फ्यूजन करते देखा है. जिसमें रूह अफजा चाय ने यूजर्स के बीच काफी सुर्खियां बटोरा था.


फिलहाल इन दिनों एक नई तरह की चाय बाजार में आई है. जिसे देख यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा है. दरअसल ज्यादातर लोग चाय पीना काफी पसंद करते हैं. ऐसे में एक स्ट्रीट वेंडर ने रसगुल्ला के साथ चाय को जोड़कर एक नई तरह की चाय बना डाली है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें वेंडर को चाय के गिलास में रसगुल्ला डाल उसके ऊपर से चाय गिराते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स ने अपना माथा पकड़ लिया है. 






वेंडर ने बनाई रसगुल्ला चाय


वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर कर चाय लवर्स अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. ट्विटर पर @GabbbarSingh नाम के अकाउंट से पोस्ट किए गए इस वीडियो में एक वेंडर को चाय के कुल्हड में रसगुल्ला डालने के बाद उसमें चाय डालते देखा जा सकता है. जिसके बाद एक शख्स कुल्हड से रसगुल्ला बाहर निकालता है. जिसका रंग चाय के कारण बदला हुआ नजर आता है. वीडियो के अनुसार यह रसगुल्ला चाय गुजरात के अहमदाबाद में मिल रही है.


वीडियो देख भड़के यूजर्स


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक सोशल मीडिया पर 4 लाख 18 हजार से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. एक यूजर ने कमेंट कर कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल होने के लिए कुछ ब्लॉगर इस तरह के भद्दे कॉम्बिनेशन वाले खाने को सामने ला रहे हैं, जो बिल्कुल भी सही नहीं है. एक अन्य यूजर ने लिखा चाय में डूबने के बाद रसगुल्ला अब गुलाब जामुन में बदल गया. दूसरे यूजर ने रसगुल्ले के लिए न्याय की अपील की है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा 'हज़ार लानत भेज रहा हूं, उसे नहीं जिसने इसका ईजाद किया, उसे जो पैसा देकर ये ख़रीदकर बढ़ावा दे रहे हैं'.


यह भी पढ़ेंः प्ले स्कूल से सामने आया एक डराने वाला वीडियो, बच्चों के साथ हो रहा था बुरा बर्ताव... देखें वीडियो