Watch: ईंटों की चिनाई के दौरान मिस्त्री से हुई ऐसी गड़बड़, भर भराकर गिरा स्ट्रक्चर
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक मिस्त्री का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उसे एक स्ट्रक्चर को बनाते देखा जा रहा है, जो कि एक गलती के कारण गिर जाता है.
![Watch: ईंटों की चिनाई के दौरान मिस्त्री से हुई ऐसी गड़बड़, भर भराकर गिरा स्ट्रक्चर Structure collapsed due to disturbance during brick laying Watch: ईंटों की चिनाई के दौरान मिस्त्री से हुई ऐसी गड़बड़, भर भराकर गिरा स्ट्रक्चर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/26/4fa2e3d66650f2aeac0aa255ff04e759_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trending News: सोशल मीडिया पर रोजाना मजाकिया और मनोरंजक वीडियो सामने आते रहते हैं. कभी-कभी हमें ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं. जिसे लंबे समय तक देखने के बाद भी वह हमें ऐंटरटेन करते रहते हैं और हमारी हंसी रुकने का नाम नहीं लेती है. फिलहाल हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसे देख यूजर्स अपना पेट पकड़ कर हंसने को मजबूर हो गए हैं.
वायरल हो रही क्लिप में एक मिस्त्री को घर के बाहर ईंटों से एक पिल्लर की चिनाई करते देखा जा रहा है. जो ड्रम के ऊपर खड़े होकर ईंटों की चिनाई कर रहा है. चिनाई के दौरान शख्स एक गलती कर बैठता है, जिसके कारण उसे इसका खामियाजा उठाना पड़ जाता है. वीडियो में देखा जा रहा है कि पिल्लर काफी भारी होने के कारण स्लिप कर जाता है और जिसके कारण मिस्त्री भी गिर जाता है.
View this post on Instagram
वीडियो में मिस्त्री को ईंट के ऊपर ईंट रख कर उसे सिमेंट के गारे से जोड़ते देखा जा रहा है. फिलहाल मिस्त्री लगातार ईंटों को जोड़ता हुए एक बड़ा सा पिल्लर बना डालता है, लेकिन पिल्लर में किसी प्रकार के सपोर्ट के नहीं होने के कारण वह भरभराकर गिर जाती है. जिस वक्त ईंटों की पिल्लर गिरता है, मिस्त्री उसे संभालने की पूरी कोशिश करता है, लेकिन वह उसे संभाल नहीं पाता है.
फिलहाल वीडियो में मिस्त्री को गिरता देख यूजर्स की हंसी निकल पड़ी है. जो की लगातार अपने फनी रिएक्शन देते नहीं थक रहे हैं. वहीं वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. वहीं वीडियो को लाखों व्यूज के साथ ही हजारों की तादाद में लाइक्स मिल रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः
Watch: बच्चे के साथ खेलता नजर आया भारी-भरकम जिराफ, मस्ती का वीडियो हुआ वायरल
Wacth: घर में घुस रहे खौफनाक सांप से बाल-बाल बची लड़की, दिल-दहला देगा वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)