SSC JE Viral Video: जब से सोशल मीडिया का दौर आया है. तब से इंटरनेट पर टीचर्स के वीडियो खूब वायरल होते हैं. यहां वायरल हम पॉजिटिव तरीके में कह रहे हैं. आज देश के लाखों युवा यूपीएससी के टीचर विकास दिव्यकीर्ति, अवध ओझा और खान सर. जैसे टीचर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से ही जान पाए हैं.
सोशल मीडिया का युवाओं तक इनका ज्ञान पहुंचाने में काफी बड़ा हाथ रहा है. देश में और भी कई टीचर्स हैं. जिनके वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का ऑनलाइन क्लास में एक फीमेल टीचर से अटपटा सवाल पूछ लेता है. महिला टीचर ऐसा जवाब देती है जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी.
बिना पढ़ें SSC JE कैसे निकालें
वायरल हो रहे इस वीडियो में एक लड़का कमेंट करके टीचर से पूछता है. बिना पढ़े एसएससी जेई (SSC JE) कैसे क्लियर किया जाए. लोगों को लगता है टीचर इस शरारती बच्चे के बेमतलब सवाल को यूं ही टाल देगी. लेकिन टीचर ऐसा नहीं करतीं.
उन्होंने बड़े ही शानदार ढंग से इस सवाल का जवाब देते हुए उसे छात्र को तगड़ी सीख दे दी. टीचर ने इसके जवाब में कहा बिना पढ़े एसएससी जेई क्लियर करने के दो तरीके हैं. टीचर ने पहला तरीका बताते हुए बोर्ड पर एसएससी जेई 2023 लिखा उसके बाद उसे मिटा दिया और कहा बिना पढ़े आप इस तरह एसएससी जेई क्लियर कर सकते हैं.
दूसरे तरीके को लेकर टीचर ने कहा सबसे पहले आप अपने रूम के एसी का टेंपरेचर 16 कीजिए. बढ़िया सा मैट्रेस लीजिए और ब्लैंकेट ओढ़कर अच्छी नींद लीजिए. तभी आप सपने में एसएससी जेई क्लियर कर पाएंगे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस वीडियो को @ikpsgill1 नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक करीब 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
लोग खूब मजे ले रहे हैं
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो पर लोगों की भी खूब मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. एक यूजर ने साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर टेंबा बवूमा का सोते हुए पोस्ट करते हुए लिखा है ' कुछ नहीं भाई बस दूसरे तरीके से एसएससी जेई क्लियर कर रहा हूं' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'यार इतने अच्छे से समझा दिया अब तो मैं पक्का क्लियर कर दूंगा.' तो वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया 'फर्स्ट वाला मेथड बेस्ट है.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'मैडम का एग्जाम क्लियर करवाने का मेथड थोड़ा कैजुअल है.'
यह भी पढें- Viral Video: लखनऊ कोर्ट में हुई पुलिस अफसर और वकील के बीच लड़ाई, वीडियो में देखिए कौन किस पर पड़ा भारी