Inspiring Viral Video: हिन्दी भाषा के प्रसिद्ध कवि सोहन लाल द्विवेदी ऊर्जा और चेतना से भरपूर रचनाओं की रचना के लिए जाने जाते हैं. उनकी एक कविता 'लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की हार नहीं होती' ज्यादातर लोगों ने सुनी ही होगी. जिसे सुन कर अपनी कोशिशों में असफल हो रहे लोग भी काफी उत्साह से मंजिल की ओर कदम बढ़ाते हैं.


फिलहाल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें सोहन लाल द्विवेदी के इस कविता के अंश को देखा जा सकता है. इसमें एक छात्र स्कूल में आयोजित हो रही खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान बार-बार असफल होने के बाद भी अपनी कोशिश जारी रखता है और अंत में वह सफल भी हो जाता है.






दोस्तों ने बढ़ाई हिम्मत


वायरल हो रही वीडियो में उस वक्त ट्विस्ट आता है जब कोशिश करते रहने के बाद भी छात्र सफल नहीं हो पाता और रोते हुए नजर आता है. इसके बाद वहां मौजूद उसके साथी उसके पास आते हैं और उसकी हिम्मत बढ़ाते हैं. इसके बाद छात्र नई ऊर्जा के साथ एक बार फिर कोशिश करता है और टास्क को पूरा कर लेता है. जिसे देख वहां मौजूद सभी दर्शक हक्के-बक्के रह जाते हैं.


वीडियो ने किया मोटीवेट


वीडियो सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. जिसे सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. इसे इंस्टाग्राम पर रेड लाइफ कोच नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जहां पर इस वीडियो को 2 लाख 87 हजार से ज्यादा लाइक्स और 4.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं वीडियो को देख यूजर्स का कहना है कि वह इस वीडियो को देख काफी मोटीवेट हो रहे हैं.


यह भी पढ़ेंः Video: रेलवे ट्रैक पर शख्स ने जूते के लिए जोखिम में डाली जान