आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के आ जाने के बाद आए दिन हम तरह-तरह के किस्से सुनते रहते हैं. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से फोटो, वीडियो तैयार की जा रही हैं. लेकिन कुछ छात्र इसका इस्तेमाल अपना होमवर्क करने के लिए कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक छात्र चैटजीपीटी की मदद से अपना होमवर्क करता हुआ पकड़ा जाता है.


एक ट्विटर यूजर ने एक पोस्ट शेयर किया है, पोस्ट के जरिए यूजर ने बताया कि उनका भतीजा जो कक्षा 7 में पढ़ रहा है. उसने शिक्षक को चकमा देने और अपना अंग्रेजी होमवर्क पूरा करने के लिए एक चैटबॉट का उपयोग करने का फैसला किया. अफसोस की बात है कि यह आदमी चैटबॉट के प्री-सेव्ड प्रॉम्प्ट को हटाना भूल गया और पूरे जवाब को कॉपी में उतार लिया.






7वीं में पढ़ता है छात्र


गौरतलब है कि बच्चे ने अपना होमवर्क करने के लिए चैटजीपीटी का इस्तेमाल किया और टीचर को दिखाया, नतीजा यह हुआ कि उसमें ऐसा वाक्य आ गया और टीचर ने उसे पढ़कर पकड़ लिया. कक्षा 7 के छात्र ने अनजाने में उन बातों को लिख दिया जो सवाल को लेकर उसने प्रतिक्रिया दी थी. उसने उसे भी कॉपी कर लिया जो कि शिक्षक की नजरों से छिप नहीं सका और छात्र पकड़ा गया.


1.2 मिलियन से ज्यादा ने देखा


ये पहला मामला नहीं है कि किसी छात्र को शिक्षक ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से होमवर्क करते पकड़ा है. इससे पहले भी इस तरह के वाक्य सामने आ चुके हैं. फिलहाल इस पोस्ट को 1.2 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पोस्ट को काफी सारे लाइक्स भी मिले हैं. इसके अलावा इसे कई सौ लोगों ने रीट्वीट भी किया है.


यह भी पढ़ें- मेट्रो में चारों तरफ खड़े थे लोग... बीच में ऐसे डांस करने लगी लड़की! वीडियो देख दंग रह गए लोग