Trending News: झेलम के युद्ध से तो हर कोई वाकिफ है, जिसमें सिकंदर को पोरस के राजा का सामना करना पड़ा था. इस युद्ध को सिकंदर ने जीत लिया. बहरहाल इस कहानी पर हम कभी और जाएंगे, लेकिन क्या आपने पोरस के युद्ध की मजेदार व्याख्या सुनी, जिसे पढ़ने के बाद आपको ऐसी हंसी आए कि फिर किसी के रोकने से भी न रुके. एक परीक्षा की कॉपी इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें एक छात्र ने झेलम के युद्ध की अनाप शनाप व्याख्या की हुई है, इस व्याख्या को पढ़कर आप अपना सिर दीवार पर दे मारेंगे.


झेलम के युद्ध की ऐसी व्याख्या नहीं देखी होगी


आपको बता दें कि कथित तौर पर मामला इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बीए प्रोग्राम का है, जहां एक छात्र ने झेलम के युद्ध पर पूछे गए प्रश्न की ऐसी व्याख्या की, कि आप भी पढ़ेंगे तो जो हाथ में आएगा उसे अपने सिर पर दे मारेंगे. छात्र के जवाब को पढ़कर कॉपी चेक करने वाले टीचर ने भी लाल पेन से पूरी कॉपी को काटकर आखिर में इसे फिसड्डी लिख दिया. आंसर शीट के अनुसार इस परीक्षा को बीती 14 अक्टूबर को लिया गया था. सवाल था, झेलम के युद्ध की 300 शब्दों में व्याख्या. इस पर आशीष कुमार नाम के इस छात्र ने ऐसा जवाब लिखा कि हम और आप इसकी कल्पना भी नहीं कर सकते. आइए आपको बताते हैं, क्या लिखा इस फिसड्डी छात्र ने कॉपी में.






यह भी पढें: पाकिस्तान के कराची में है ये 'छोटा बिहार', दाल कचौड़ी से लेकर बोटी तक का वीडियो वायरल


व्याख्या पढ़ दीवार पर सिर दे मारेंगे आप


पोस्ट में जो तस्वीर शेयर की गई है उसमें छात्र ने लिखा..." इस युद्ध में सिकंदर ने पोरस के पीछे घोड़े दौड़ाए टबड़क टबड़क...." और आखिर तक छात्र यही लिखता चला गया. पेज के अगले भाग में छात्र ने लिखा..." पोरस ने सिकंदर पर तीर चलाए धांए धांए धांए....ओह माफ करना साये साये साये साये" इस बेतुके जवाब को पढ़कर आप भी हंस हंसकर लोटपोट हो जाएंगे या फिर सिर को पीटने के लिए मजबूत सीमेंट से बनी दीवार की तलाश करेंगे. हैरानी की बात तो ये है कि छात्र को इस निबंध के 80 में से 7 नंबर दिए गए है, जो काफी चौंकाने वाला है.


यह भी पढें: इस पहेली को सुलझाने में घूम जाएगा दिमाग, कहीं चक्कर खाकर गिर न पड़ें आप


यूजर्स ने लिए मजे


पोस्ट को zindagi.gulzar.h नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं 55 हजार से ज्यादा बार पोस्ट को लाइक किया गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर मजेदार कमेंट्स करते दिख रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सोचने वाली बात तो ये है कि इसे सात नंबर भी किस बात के मिले. एक और यूजर ने लिखा...7 थाला फॉर ए रीजन. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कौन हैं ये लोग, कहां से आते हैं ये लोग.


यह भी पढें: गूगल पर लगे जुर्माने की रकम जानकर सिर पीटने लगे यूजर्स, बोले- इतना पैसा पूरी दुनिया में नहीं