Trending Funny Answer Copy: आजकल सोशल मीडिया पर स्टूडेंट्स की कुछ आंसर शीट जमकर वायरल हो रही हैं और ये लोगों का मनोरंजन भी भरपूर कर रही हैं. इन आंसर शीट पर लिखे गए स्टूडेंट्स के जवाब देखकर कोई भी अपना सिर पकड़ लेगा और हंसे बिना नहीं रह पायेगा. एग्जाम्स में खाली कॉपी छोड़ देना या फिर आंसर न देने के बजाय इधर की बातें लिख देना और यहां तक की गाने लिख देना बहुत ही आम बात है. इन दिनों एक कॉपी वायरल हुई है, जिसमें एक स्टूडेंट ने पूछे गए प्रश्न कि शादी क्या होती है...का जवाब ऐसा लिखा कि लोग बस उसे पढ़ते ही रह गए.


कभी-कभी परीक्षा में पूछे गए निबंध और परिभाषाओं के उत्तर में कुछ स्टूडेंट्स लीक से हटकर कुछ अलग ही लिख जाते हैं, जो या तो बहुत मजेदार होता है और या फिर बहुत ही वाहियात...ऐसी एक कॉपी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसमें एक प्रश्न-उत्तर लिखा हुआ नजर आ रहा है. प्रश्न ये है कि शादी क्या होती है...जिसका जवाब छात्र ने लिखा है कि, "शादी तब की जाती है, जब घरवाले लड़की को कहते हैं. तुम बड़ी हो गई हो अब तुम्हारा पालन-पोषण हमसे नहीं हो सकता है, इसलिए तुम अपने लिए अब एक लड़का खोज लो जो तुम्हें संभाल सके और खाने-पीने का बंदोबस्त देख सके...." और भी बहुत कुछ लिखा है इस बच्चे ने अपनी कॉपी में...


ये रही वायरल कॉपी:






स्टूडेंट की कॉपी हुई वायरल  


इस स्टूडेंट ने आगे शादी की परिभाषा बताते हुए लिखा है कि, "इन सबके बाद लड़की एक लड़का ढूंढती है, दोनों मिलते हैं और फिर उनकी शादी हो जाती है. इसके साथ ही दोनों एक दूसरे को परखते हैं और साथ रहने लगते हैं." शादी की ऐसी परिभाषा पढ़कर सोशल मीडिया यूजर्स लोटपोट हो गए और धड़ल्ले से इसे अपने दोस्तो के साथ शेयर भी करने लगे.  हैरानी की बात ये है कि यह परिभाषा तीसरी क्लास के एक बच्चे ने लिखी है. टीचर ने इस बच्चे को इस उत्तर के लिए जीरो मार्क्स दिए हैं.


ये भी पढ़ें: "भगवान है कहां रे तू..." स्टूडेंट ने हिंदी गानों से भर दी आंसर शीट