एग्जाम में पूछा गया 1857 की क्रांति पर प्रकाश डालिए, छात्र ने टॉर्च बनाकर दे दिया जवाब- सदमे में हैं टीचर
एक पोस्ट में एग्जाम शीट का एक फोटो शेयर किया गया है, जिसमें 1857 की क्रांति के प्रश्न को लेकर जो जवाब दिया गया है उसे देखकर टीचर भी इस्तीफा देने की सोच रहा होगा.
Trending News: आपने सोशल मीडिया पर तरह तरह के पोस्ट देखे होंगे और ऐसे लोगों को भी देखा होगा जो जाने अनजाने में ऐसी हरकतें कर जाते हैं जिन्हें देखकर लोगों की हंसी निकल जाती है. ऐसा ही एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद आप भी अपना सिर दीवार पर दे मारेंगे. जी हां, एक पोस्ट में एग्जाम शीट का एक फोटो शेयर किया गया है जिसमें 1857 की क्रांति के प्रश्न को लेकर जो जवाब दिया गया है उसे देखकर टीचर भी इस्तीफा देने की सोच रहा होगा. पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.
1857 की क्रांति का छात्र ने दिया मजेदार जवाब
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट में एग्जाम शीट दिखाई गई है, जिसमें 1857 की क्रांति पर प्रकाश डालने को कहा गया है, अब इस सवाल को छात्र ने कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया और टेक्निकली इसका जवाब भी उसने दे दिया. यहां प्रकाश डालने से मतलब ये था कि प्रश्न पत्र में 1857 क्रांति की डिटेल मांगी गई थी, लेकिन छात्र ने कॉपी में 1857 की क्रांति लिख उस पर टॉर्च बनाकर प्रकाश का चित्र बना दिया और नीचे लिख दिया कि प्रकाश डाल दिया गया है. जवाब पढ़कर गुरुजी का भी माथा खिसक गया और उन्होंने जवाब को काटकर छात्र को 10 में से 0 अंक दे डाले.
View this post on Instagram
आप भी पीट लेंगे अपना सिर
जवाब पढ़कर आपने भी जरूर अपनी सिर पीट लिया होगा, ऐसा होना ही था क्योंकि छात्र ने जो जवाब दिया है उसकी कोई कल्पनी भी नहीं कर सकता. इस कॉपी को जो भी पढ़ेगा वो अपना सिर ही फोड़ेगा. पोस्ट ने सोशल मीडिया पर एक चर्चा छेड़ दी है और लोगों का कहना है कि टेक्निकली तो स्टूडेंट पूरी तरह से सही है. अब इसका फैसला तो लोग कर ही रहे हैं, लेकिन आप अब यूजर्स के मजेदार कमेंट्स पढ़िए.
यह भी पढ़ें: यूनिवर्सिटी की छात्रा ने स्टेज पर उतारा टॉप, डांस देख यूजर्स बोले, अश्लीलता की हद है, देखें वीडियो
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
पोस्ट को kim_.taehyung_.7 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने पोस्ट को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स पोस्ट को लेकर अलग अलग तरह से रिएक्ट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...अब देखना गुरुजी इस्तीफा दे देंगे. एक और यूजर ने लिखा...टेक्निकली तो इसमें कुछ गलत नहीं है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...गुरु जी नौकरी कब छोड़ रहे हो.
यह भी पढ़ें: इश्योरेंस का पैसा उठाने के लिए भालू बन करते थे गाड़ियों पर अटैक! पुलिस ने दबौच कर यूं सिखाया सबक