Viral News: टीचर के सवाल पर छात्र ने दिया अजीबोगरीब जवाब, यूजर्स बोले- कोविड काल का न्यूटन
Trending News: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक छात्र का दिया गया जवाब काफी वायरल हो रहा है. छात्र के हाजिर जवाब को देख सभी उसे कोविड काल का न्यूटन बुला रहे हैं.

Trending News in Hindi: दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी के कारण बीते दो सालों से लोग काफी परेशान हो गए हैं. वहीं कोरोना वायरस के कारण लंबे समय से छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं. कोरोना की लहर का प्रकोप कम होने पर स्कूलों को भले खोला गया हो, लेकिन कई बार इन्हें बंद भी करना पड़ा. ऐसे में छात्रों को ऑनलाइन क्लास का सहारा लेना पड़ रहा है.
फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिस में टीचर्स के पूछे गए सवाल पर बच्चे के दिए गए अजीबोगरीब जवाब ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर बच्चे के जवाब को देख हर कोई गुदगुदा रहा है, वहीं तेजी से इसे शेयर भी किया जा रहा है. जिसके कारण हर कोई बच्चे की हाजिर जवाबी का कायल होते देखा गया है.
‘कोविड काल’ का न्यूटन. pic.twitter.com/5kZRckVBhP
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) January 4, 2022
दरअसल सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि साइंस टीचर ने छात्रों को बिना बताए ही उनका सरप्राइज टेस्ट ले लिया है. वहीं छात्र का जवाब भी कम नहीं है. उसके उत्तर देने के तरीके को देख हर कोई उस पर फिदा हो गया है.
इसे भी पढ़ेंः
Watch : 'टिप-टिप बरसा पानी' पर पाकिस्तानी सांसद की परफॉर्मेंस ने लगाई 'आग', लोग वीडियो को खूब कर रहे एंजॉय
टीचर ने छात्रों से टेस्ट में सवाल कर न्यूटन का चौथा नियम पूछा है. जिस पर तस्वीर में देखा जा सकता है कि छात्र ने लिखा है कि 'जब कोरोना बढ़ता है तो पढ़ाई घटती है और जब कोरोना घटता है तब पढ़ाई बढ़ती है. अर्थात कोरोना पढ़ाई का व्युत्क्रमानुपाती होता है.' बच्चे का फनी जवाब देने का सिलसिला यहीं नहीं रुका. उसने आगे इसका सूत्र भी लिखा है. आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए बच्चे को कोविड काल का न्यूटन बताया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

