Watch: राजस्थान में वोट के लिए छात्राओं के पैरों में गिरे छात्र नेता, वायरल हुआ वीडियो
Viral News: सोशल मीडिया पर राजस्थान के भरतपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें छात्रसंघ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को वोट डालने जा रहे छात्रों के पैरों में गिरते देखा जा रहा है.
Trending News: हम अक्सर ही नेताओं (Leader) को चुनावी सीजन (Election Season) में जनता (Public) से बड़े-बड़े वादे करते और उनके ईर्द-गिर्द भटकते देखते हैं. ऐसा ही एक अजीबोगरीब वाक्या राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) से सामने आया है.जहां छात्रसंघ के चुनाव (Student Union Election) के दौरान चुनाव लड़ रहे नेताओं को वोट देने के लिए लड़कियों के पैर छुते देखा जा सकता है.
दरअसल राजस्थान के भरतपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, इसमें छात्रसंघ का चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को वोट मांगने के लिए लड़कियों के पैर पर गिरते देखा जा रहा है. ऐसा अजीबोगरीब वीडियो देख यूजर्स काफी हैरान हो गए हैं और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के दौरान प्रत्याशियों ने सड़क पर लेटकर पैर पकड़कर माँगे वोट. pic.twitter.com/rmvlgCFXgJ
— UnSeen India (@USIndia_) August 26, 2022
दो साल बाद हो रहे चुनाव
बताया जा रहा है कि राजस्थान में तकरीबन दो साल बाद छात्र संघ के चुनाव शुरू हुए थे. ऐसे में छात्र संघ के नेताओं को अपने बैचमेट्स से वोट के लिए गुहार लगाते देखा गया. वहीं वोटिंग के दिन मतदान करने जा रही लड़कियों के पैरों पर गिरकर नेताओं ने अपने पक्ष में वोट करने की अपील की.
वायरल हुआ वीडियो
फिलहाल वोट (Vote) के लिए पैरों पर गिर रहे छात्र नेताओं (Student leader) का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर कई प्लेटफॉर्म के जरिए शेयर किया जा रहा है, जिसे तेजी से लाखों की तादाद में व्यूज मिल रहे हैं. ऐसे में यूजर्स भी तेजी से अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं. एक यूजर का कहना है कि जो नेता पैर छूकर या पैसे देकर वोट मांगे वह सिर्फ अपना लाभ चाहता है.
इसे भी पढ़ेंः
Viral Video: दो मगरमच्छों के बीच हुई भयानक लड़ाई, पहले जमीन और फिर पानी में भिड़े दोनों 'राक्षस'
Trending: रेलवे स्टेशन पर महिला के साथ सो रहे 7 माह के बच्चे को उठाकर भागा शख्स, वायरल हुआ वीडियो