Chaat Selling Student Video: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ लिखकर एक कामयाब इंसान बने और बुढ़ापे में उनकी संतान उनकी देखभाल करे. लेकिन, कई परिवारों की आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से घर के बच्चे कम उम्र में ही आर्थिक रूप से मदद करने के लिए घर के बाहर कम उम्र में काम करने के लिए बाहर आ जाते हैं. ऐसी ही कहानी इंटरनेट पर 10वीं कक्षा के एक छात्र की वायरल हो रही है. छात्र अपने घर का खर्चा चलाने के लिए चाट बेचता है.
छात्र चाट बेचकर निकालता है घर खर्च
वायरल वीडियो पंजाब का है. उनका फूड स्टॉल-आदर्श नगर, चौपाटी, जालंधर, पंजाब में है. वायरल वीडियो में चाट बेचने वाले छात्र ने बताया कि लिवर की बीमारी के चलते उनके पिता का 4 महीने पहले निधन हो गया. छात्र के परिवार में मां और दो बहने हैं. वीडियो में आगे छात्र ने बताया कि पिता के निधन के बाद गुजारा करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. इस चाट का मूल्य 60 रुपए है. इस चाट की व्लॉगर ने खाकर तारीफ भी की है और चाट देखने में भी बढ़िया लग रही है.
वीडियो देख लोगों ने लिखा-
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर @foodpandits नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. यूजर ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा-'Do Support Him'. वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा-उसे अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित करें. एक यूजर ने लिखा-उसकी आवाज़ में दर्द है. एक यूजर ने लिखा-वह अपने परिवार के लिए रियल हीरो हैं. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो पर लाखों व्यूज और लाइक मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें- Dance Video: 'शीला की जवानी' गाने पर डांस कर रही थीं लड़कियां, अचानक दुल्हन ने मारी एंट्री और बदल गया मौसम