Trending Message Screenshot: एक टीचर (Teacher) का अपने छात्र का भविष्य संवारने में विशेष हाथ होता है. टीचर के कहे शब्द वास्तव में हमेशा याद रहते हैं, चाहे वो प्रोत्साहन करने वाले हों या फिर मनोबल को गिराने वाले हो. बिलकुल ऐसा ही एक ट्विटर यूजर ने महसूस किया कि उसकी ट्यूशन टीचर ने, उसकी पढ़ाई के दौरान उसको मनोबल गिराने वाले शब्द बोले थे.


अपनी इसी बात को अपनी ट्यूशन टीचर तक पहुंचाने के लिए ट्विटर यूज़र ने उनको मेसेज किया और उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया. ये मेसेज इस छात्र ने अपनी ट्यूशन टीचर को ये बताते हुए किया कि उनके मनोबल गिराने वाले शब्दों के बावजूद उसने अपनी 12वीं की परीक्षा पास कर ली है.


पोस्ट देखें:







उसने ट्यूशन टीचर को व्हाट्सएप पर भेजे गए लंबे टेक्स्ट संदेश के अंत में लिखा "अगली बार, कृपया लोगों के प्रति दयालु होना याद रखें. विशेष रूप से वे छात्र जो आपकी मदद चाहते हैं." छात्र ने कैप्शन के जरिए बताया कि, "दो साल पहले मैंने और मेरे दोस्त ने हमारे शिक्षक को उस दिन  सबक सिखाने का फैसला किया, जिस दिन हमारे परिणाम सामने आए. इतने समय के बाद भी टीचर की प्रतिक्रिया ने पूरे माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर नेटिज़न्स को चकित कर दिया है.


देखिए स्क्रीनशॉट


 






टीचर को किया गया ये व्हाट्सएप मैसेज (WhatsApp Message) और उस पर टीचर के आए जवाब ने यूजर्स का खूब मनोरंजन किया है. यही वजह है कि ये पोस्ट सोशल मीडिया (Social Media) पर तेज़ी से वायरल हो गई है. 22 जुलाई को शेयर किए गए इस ट्वीट को अब तक लगभग 58,5K लाइक्स (likes) मिल चुके हैं.


ये भी पढ़ें: 


Mangalore: कॉलेज छात्रों का लिप-लॉक वीडियो वायरल, पुलिस ने लिया एक्शन, जानिए क्या है पूरा मामला


Viral Pillow Photo: तकिए को अपने साथ लेकर छुट्टी मनाने निकला एक पति, देखिए क्या है खास