Trending Teacher Video: क्लासरूम में कई स्टूडेंट्स क्लास की फ्रंट सीट पर बैठना पसंद करते हैं, वहीं कुछ स्टूडेंट्स ऐसे भी होते हैं जो हमेशा पीछे ही बैठते हैं और उनको बैकबेंचर्स कहा जाता है. अब आगे बैठने वालों को मॉनिटर करना टीचर के लिए आसान होता है, वहीं बैकबेंचर्स पर टीचर पूरी तरह से नजर नहीं रख पाता है. ऐसे में कई स्टूडेंट्स इस बात का फायदा उठाकर क्लास में शरारतें भी करने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो एक बैकबेंचर स्टूडेंट का सामने आया है जो टीचर से नजरें बचाकर मोबाइल पर चुपके से बात रहा है.


इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ ये वीडियो (Instagram Viral Video) किसी क्लासरूम का है, जो छात्र छात्राओं से भरा दिखाई दे रहा है. वहीं क्लास में चुपके से फोन पर एक लड़का बात कर रहा था, तभी वहां अचानक टीचर आ गया और उसी स्टूडेंट के सामने लगी बेंच पर बैठ गया...टीचर काफी देर तक ऐसे ही बैठा स्टूडेंट को फोन पर बात करते हुए तांकता रहता है, जबकि स्टूडेंट इस बात से अनजान कि टीचर सब कुछ नोटिस कर रहा है, वो मोबाइल पर लगा रहता है.  अब इसके बाद जो नजारा होता है उसे देखकर आपकी हंसी नहीं रुकने वाली है. ये वीडियो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर किए बिना नहीं रह पाएंगे.  


वीडियो देखिए:






टीचर का आया ये रिएक्शन


वीडियो में आपने देखा कि कैसे क्लास में एक लड़का फोन पर बात कर रहा था और टीचर ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया, लेकिन ये टीचर बहुत सख्त नहीं था और वो बस छात्र को ऐसा करते देखता रहा. टीचर को अपने सामने बैठा देख छात्र की सिट्टी-बिट्टी गुम हो जाती है. टीचर काफी जॉली नेचर का होता है और उससे मजाकिया अंदाज में बस हड़का देता है. टीचर का ऐसा रवैया देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि ऐसे टीचर हमको क्यों नहीं मिले.  


वीडियो को मिले 40 मिलियन व्यूज


इस वीडियो को क्लास के ही एक लड़के ने रिकॉर्ड का किया और शेयर कर दिया. सिर्फ एक सिंगल अकाउंट पर ही इस मजेदार वीडियो को 4 करोड़ के करीब व्यूज मिल चुके हैं. जबकि इस वीडियो को लोगों ने खूब शेयर भी किया है जहां इसके अलावा इस वायरल स्कूल रील (Viral School Reel) को व्यूज और लाइक मिल रहे हैं. वीडियो को देखकर नेटीजेंस को अपना स्कूल टाइम याद आ गया और वो इस वीडियो (School Time Video) पर कमेंट करके अपने स्कूल से जुड़ी कुछ यादों को शेयर भी कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें: लड़की ने लोगों से अपनी तस्वीर एडिट करने को कहा, जो जवाब आए वो काफी मजेदार है!