फिजिकल टेस्ट में वजन बढ़ाने के लिए शख्स ने लगाया जुगाड़, इस ट्रिक से कुछ ही सेकेंड में बढ़ गया 5 किलो
Viral Video: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक छात्र को अपने शरीर का वजन बढ़ाने के लिए गलत हथकंडे अपनाते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है.
Shocking Viral Video: इन दिनों रोजगार की तलाश में युवाओं को अक्सर गलत काम करते देखा जा सकता है. बीते समय में ऐसे कई छात्रों को पकड़ा गया है, जो परिक्षा केंद्र में नकल करते पकड़े गए हैं. वहीं कुछ ऐसे भी युवकों को पकड़ा गया जो की तकनीक का इस्तेमाल कर हैरतअंगेज अंदाज में नकल करने का जुगाड़ लगाते देखे गए. फिलहाल इन दिनों ऐसा ही एक युवक परीक्षा केंद्र में पकड़ा गया जिसे अपना वजन बढ़ाने के लिए गजब का दिमाग लगाते देखा गया.
वायरल हो रही वीडियो में एक युवक नजर आ रहा है, जो काफी पतला दिख रहा है. वीडियो में युवक तलाशी के दौरान अपने अंडरवियर के अंदर से 5 किलो वजनी लोहे का बाट निकालते दिख रहा है. जब उसकी और तलाशी ली जाती है तो पता चलता है कि वह अपने वजन को बढ़ाने के लिए शरीर पर लोहे की रॉड को लपेटे हुए था. फिलहाल इस वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद यूजर्स इसके सपोर्ट में आ गए हैं.
View this post on Instagram
परीक्षा में वजन बढ़ाने की कोशिश
जानकारी के अनुसार यह युवक केकेआरटीसी परीक्षा के दौरान अपना वजन बढ़ाने के लिए गलत हथकंडे अपनाते पकड़ा गया. वहीं वीडियो के वायरल होते ही यूजर्स युवक के सपोर्ट में आ गए हैं. यूजर्स का कहना है कि गरीबी और बेरोजगारी से निजात पाने के लिए युवक ने सिर्फ अपने शरीर का वजन बढ़ाने की कोशिश की है. उसने परीक्षा के दौरान नकल नहीं की है.
सपोर्ट में आए यूजर्स
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'वीडियो बनाने की जरूरत नहीं थी. गरीबी, बेरोजगारी और भुखमरी से निजात पाने के लिए की गई एक छोटी सी गलती के लिए ब्लैक लिस्टेड होने की जरूरत नहीं है.' इसके अलावा एक अन्य युजर लिखा कि गरीबी और भुखमरी सब करने पर मजबूर कर देती है. एक अन्य ने लिखा 'उसने कोई चोरी नहीं की है. पेट के लिए कितने अधिकारी और कितने राजनेता खा रहे हैं. उसने जो किया है वह गलत नहीं है.'
यह भी पढ़ेंः Video: आपने देखा है पोते की नजर उतारने वाली दादी मां का ये वीडियो?